दिसंबर 2018 के प्रमुख व्रत एवं त्यौहार

नवंबर 2018 का महीना ढेर सारे बड़े बड़े त्यौहारों से भरपूर था । लेकिन अब साल 2018 का आखिरी माह यानी की दिसंबर भी कई महत्वपूर्ण त्यौहारों की सौगात लेकर आया हैं । हिन्दी कैलेंडर के 9 वें महीने को मार्गशीर्ष कहा जाता है जो मुख्य रूप से नवंबर या दिसंबर माह में आता है । वैसे तो यह महीना अधिकतर नवंबर माह में ही आता है परन्तु साल 2018 में अधिकमास लगने के कारण इस बार यह नवंबर के बजाय दिसंबर माह में मार्गशीर्ष माह पड़ रहा हैं । मार्गशीर्ष माह 22 दिसंबर 2018 को खत्म होने के बाद 23 दिसंबर 2018 से पौष का महीना आरंभ हो जायेगा । हिन्दू धर्म पंचांग के अनुसार पौष माह में केवल मासिक व्रत और उपवास ही किये जाएंगे । जाने साल का यह आखरी महीना दिसंबर कौन कौन से प्रमुख त्यौहार लेकर आया हैं ।

 

दिसंबर 2018 के व्रत एवं त्यौहार


दिनांक दिन व्रत/त्यौहार
3 दिसंबर 2018 सोमवार उत्पन्ना एकादशी
4 दिसंबर 2018 मंगलवार प्रदोष व्रत
5 दिसंबर 2018 बुधवार मासिक शिवरात्रि
6 दिसंबर 2018 गुरुवार दर्श अमावस्या
7 दिसंबर 2018 शुक्रवार मार्गशीर्ष अमावस्या
8 दिसंबर 2018 शनिवार चन्द्र दर्शन
11 दिसंबर 2018 मंगलवार विनायक चतुर्थी
12 दिसंबर 2018 बुधवार विवाह पञ्चमी, नाग पञ्चमी (तेलुगू)
13 दिसंबर 2018 गुरुवार सुब्रहमन्य षष्ठी, चम्पा षष्ठी
15 दिसंबर 2018 शनिवार मासिक दुर्गाष्टमी
16 दिसंबर 2018 रविवार धनु संक्रान्ति
18 दिसंबर 2018 मंगलवार मोक्षदा एकादशी, गीता जयन्ती
19 दिसंबर 2018 बुधवार गौण मोक्षदा एकादशी, वैष्णव, मोक्षदा एकादशी, मत्स्य द्वादशी
20 दिसंबर 2018 गुरुवार प्रदोष व्रत, हनुमान जयन्ती (कन्नड़), मासिक कार्तिगाई
21 दिसंबर 2018 शुक्रवार रोहिणी व्रत
22 दिसंबर 2018 शनिवार दत्तात्रेय जयन्ती, पूर्णिमा उपवास, अन्नपूर्णा जयन्ती,

पुर भैरवी जयन्ती, साल का सबसे छोटा दिन
23 दिसंबर 2018 रविवार पौष प्रारम्भ उत्तर, अरुद्र दर्शन
25 दिसंबर 2018 मंगलवार संकष्टी चतुर्थी, मेरी क्रिसमस
27 दिसंबर 2018 गुरुवार मण्डला पूजा
29 दिसंबर 2018 शनिवार कालाष्टमी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qi8PaP
Previous
Next Post »