दुनिया में मौजूद हर व्यक्ति यही चाहता है की वह जब तक जीवित है स्वस्थ्य रहे। लेकिन कहते हैं ना की कोई भी परेशानी बताकर नहीं आती, चाहे वह इंसान का बुरा समय हो या बीमारी हो, खासकर आज के समय जब व्यक्ति का जीवन भागदौड़, व्यस्त जीवनशैली और बाहरी खानपान के कारण तो कब कौन सी बीमारी व्यक्ति को घेर ले कोई अनुमान नहीं लगा सकता है। लेकिन यदि आपको ऐसा लगता है की आपके घर में बीमारियों ने अचानक से डेरा डाल लिया है और आए दिन घर में कोई ना कोई बीमार रहता है तो डाक्टर के इलाज के साथ-साथ आप ज्योतिष व वास्तु के कुछ उपाय भी अाजमा सकते हैं। अच्छी सेहत और स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं होता। स्वस्थ शरीर को सबसे बड़ा धन माना जाता है। पंडित ज्योतिषाचार्य रमाकांत मिश्रा के अनुसार कुछ उपायों से व्यक्ति को स्वास्थ् संबंधी समस्याएं दूर की जा सकती है। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में....
1. घर में तुलसी का पौधा और सूर्य देव की तस्वीर लगाएं। घर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन स्वास्तिक बनाएं।
2. हर पूर्णिमा पर भगवान भोलेनाथ से परिवार को निरोगी रखने की प्रार्थना करें।
3. यदि घर के बीचोंबीच कोई भारी भरकम फर्नीचर रखा है तो इसे हटा दीजिए। इस जगह को सदैव खाली रखना चाहिए।
4. घर के मुख्य दरवाजे के सामने अगर गड्ढा है तो उसमें तुरंत भराव करा दें। घर के मुख्य दरवाजे के सामने गंदगी न रहने दें।
5. बेडरूम में लगे शीशे को हटा दें। घर में भगवान का चित्र ऐसे लगाएं कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर रहे।
6. मरीज के कमरे में कुछ हफ्तों तक मोमबत्ती जलाकर रखें। शयनकक्ष को कभी भी पूरी तरह से बंद न करें। यहां झूठे बर्तन भी अधिक समय तक नहीं रखें।
7. वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार अगर क्षतिग्रस्त है तो यह घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर असर डालता है।
8. यदि घर में किसी सदस्य की बीमारी दवाईयां लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रही है तो इस उपाय को आज़मा सकते हैं
किसी भी रविवार से आप इस उपाय को शुरु कर सकते हैं। लगातार 3 दिन तक गेहूं के आटे का पेड़ा तथा एक लोटा पानी व्यक्ति के सिर के ऊपर से उबार कर जल को पौधे में डाल दें तथा पेड़ा गाय को खिला दें। अवश्य ही इन 3 दिनों के अन्दर व्यक्ति स्वस्थ महसूस करने लगेगा। अगर टोटके की अवधि में रोगी ठीक हो जाता है, तो भी प्रयोग को पूरा करना है, बीच में रोकना नहीं चाहिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EHMo9k
EmoticonEmoticon