हमेशा के लिए पैसों की समस्या हो जायेगी दूर, घर में ही कर लें इन 10 में से कोई भी एक उपाय

क्या कड़ी मेहनत के बाद भी आपकी आमदना नहीं बढ़ रही है, तो पैसा, धन कारोबार, संपत्ति आदि बढ़ाने के लिए अपने घर में ही तंत्र शास्त्र में बताएं गए इन 10 टोटकों को अपने घर में ही लगातार 5 या 11 दिन तक कर के देखें। कुछ ही दिनों में आपकी आमदनी में तेजी से वृद्धि होने लगेगी।

 

घर में ये दिशा है सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण

इन उपायों को करने से धन कुबेर एवं माता महालक्ष्मी अति प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा से व्यक्ति की आय में तेजी से समृद्धि बढ़ने लगती है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में धन कुबेर का स्थान होता है। अगर घर की इस दिशा को हमेशा साफ रखा जाए तो धन लाभ होने लगता है। वहीं घर के पूर्व-उत्तर कोने में अन्य देवी-देवताओं की शक्ति का सुक्ष्म वास होता है, जिसे ईशान कोण भी कहा जाता है। अगर आपके घर की इन दो दिशाओं में कोई दोष न हो तो घर में पैसों की आवक तेजी से बढ़ने लगती है और घर के अन्य सदस्यों को भी धन लाभ होने लगता है।

 

https://www.patrika.com/dharma-karma/hanuman-ji-ke-chamatkari-upay-in-saturday-4681085/

 

ऐसा करें मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी

1- अपने घर की उत्तर दिशा की दिवारों का रंग नीला जरूर करें।
2- घर में पानी का स्थान उत्तर दिशा में रखने की कोशिश करें।
3- अगर घर में पानी की टंकी है तो उसमें शंख, चांदी का सिक्का या चांदी का कछुआ जरूर रखें।
4- घर के सजावटी सामानों में एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए।
5- कुबेर की दिशा होने के कारण उत्तर में तिजोरी रखनी चाहिए।

 

https://www.patrika.com/dharma-karma/sai-baba-ke-chamatkari-upay-in-13-june-2019-4700592/


6- घर की उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखने से संपत्ति लाभ होता है।
7- घर की उत्तर दिशा में कांच का बड़ा बाउल रखें और उसमें चांदी के सिक्के डाल दें।
8- पूर्व-उत्तर कोने में गणेश और लक्ष्मीजी की मूर्ति रखकर पूजा करें।
9- घर के पूर्व-उत्तर कोने में गंदगी न रखें।
10- घर की उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा जरूर लगाएं।

************



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MIj7A9
Previous
Next Post »