24 सितंबर को शुक्र का कन्या राशि में गोचर होगा। इसी के साथ इस दिन कन्या राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग भी बन रहा है। बुध कन्या राशि में उच्च का होकर वक्री है। बृहस्पति मीन में और शनि ग्रह मकर में वक्री हैं। शुक्र का 24 सितंबर को गोचर होगा और अस्त-व्यस्त राजयोग का निर्माण करेगा। साथ ही निचभंग, भाद्र और हंस राजयोग बन रहें हैं। ये राजयोग सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे, लेकिन 5 राशियां ऐसी हैं, जो मालामाल हो जाएगी।
1. वृषभ राशि (Taurus) : आपके लिए यह ग्रह स्थिति शुभ है। आपकी कुंडली में अधोमुखी राजयोग बना हुआ है। साथ ही बृहस्पति लाभ के स्थान पर है। ऐसे में नौकरी या व्यापार में लाभ ही लाभ होगा। भाग्य स्थान पर शनि के होने से शनि के कार्यों में लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
2. मिथुन राशि (Gemini) : गुरु के मीन में होने के कारण आपकी कुंडली में हंस नामक राजयोग बना है। इस योग को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस योग के चलते मान सम्मान में बढ़ोतरी के साथ ही प्रमोशन के योग भी बनेंगे। केंद्र में तीन शुभ ग्रहों की स्थिति बड़ा लाभ देगी। भाग्य का साथ मिलेगा।
3. कन्या राशि (Virgo) : आपकी कुंडली में उच्च का बुध व्यापार और नौकरी में सफलता दिलाएगा। दूसरी ओर शुक्र के भी आपकी राशि में स्थित होने से राजयोग बन रहा है, जो अचानक धन के योग बनाएगा। रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे। भाग्य का सहयोग मिलेगा। कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
4. धनु राशि (Sagittarius) : आपकी कुंडली में भी शुभ योग के निर्माण के चलते व्यापार में वृद्धि होगी और नौकरी में नए अवसार प्राप्त होंगे। प्रमोशन के योग बनेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
5. मीन (Pisces) : आपकी कुंडली में वर्तमान की ग्रह स्थिति बेहद लकी साबित हो सकती है, क्योंकि इस समय कुंडली में शनि देव लाभ स्थान पर बैठकर लाभ देंगे। कुंडली में नीचभंग राजयोग और भद्र नामक राजयोग बना हुआ है। इन दोनों राजयोग के प्रभाव से नौकरी में उन्नति होगी और यदि व्यापारी हैं तो अपार लाभ के योग बनेंगे।
from ज्योतिष https://ift.tt/Qhik5bR
EmoticonEmoticon