नवरात्रि में ये 9 गलतियां कर देंगी माता रानी को नाराज, जानिए आज

Navratri 2022
 

इस बार शारदीय नवरात्रि पर्व (Navratri 2022) 26 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रहा है। इन दिनों अधिकतर लोग देवी दुर्गा की आराधना में लीन रहते हैं। मां दुर्गा के 9 दिवसीय नवरात्रि व्रत संयम और अनुशासन की मांग करते हैं। अत: इन दिनों में ये 9 गलतियां भूलकर भी नहीं करना चाहिए, यदि आप भी करते हैं ये गलतियां तो अभी जान लीजिए और इस नवरात्रि में इनसे बचें और माता रानी की कृपा प्राप्त करें। 

 

जानिए यहां 9 खास बातें-9 special things

 

1. अगर अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं। 

 

2. नवरात्रि के दिनों में व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए तथा 9 दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए। 

 

3. इन दिनों व्रत रखने वाले लोगों को चप्पल, जूते, बैग, बेल्ट आदि चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  

 

4. इन दिनों यदि दुर्गा सप्तशती पाठ, चालीसा या मंत्र पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में से ना उठे और ना ही दूसरों से बातचीत करें, इससे इनका पूरा फल नहीं मिलता है और नकारात्मक शक्तियां इसका फल ले जाती हैं।

 

5. नवरात्रि के 9 दिन का व्रत रखने वालों को गंदे तथा बिना धुले वस्त्र पुन: धारण नहीं करने चाहिए। 

 

6. नवरात्रि फलाहार एक ही स्थान पर बैठकर ग्रहण करें। 

 

7. नवरात्रि व्रत के दिनों में दिन में सोना निषेध माना गया है।

 

8. व्रतधारी को 9 दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। 

 

9. इन दिनों व्रत रखने वालों को 9 दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।

Navratri Durga Worship

ALSO READ: नवरात्रि 2022 : कलश स्थापना के लिए बहुत कम समय है शुभ, नोट कर लें मुहूर्त

ALSO READ: नवरात्रि में मां दुर्गा के इन 12 मंदिर में मुरादें होती हैं पूरी, कर लें तैयारी




from ज्योतिष https://ift.tt/l9YJ30f
Previous
Next Post »