अनंत चतुर्दशी कब है, श्री गणेश विसर्जन के कौन-से हैं शुभ मुहूर्त

ganesh visarjan muhurat

Ganesh Visarjan Shubh Muhurta 2022 : 31 अगस्त से 10 दिनों के लिए गणेश उत्सव प्रारंभ हो गए हैं। गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक यह उत्सव मनाया जाता है। अधिकतर जगहों पर अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश मूर्ति का विसर्जन होता है। इस बार 9 सिंतबर 2022 शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा जाएगा। आओ जानते हैं कि इस दिन कौनसे शुभ मुहूर्त में करें विसर्जन।

 

- चतुर्दशी तिथि शाम 06:07 तक उपरांत पूर्णिमा

 

- अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:11 से 01:00 बजे तक।

 

- विजय मुहूर्त : दोपहर 02:39 से 03:29 बजे तक।

 

- गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:34 से 06:58 बजे तक।

 

- रवि योग : सुबह 06:25 से 11:35 बजे तक।

 

- सुकर्मा योग शाम 06:11 तक, उसके बाद धृति योग। 



from ज्योतिष https://ift.tt/jgIVp0c
Previous
Next Post »