
कहा जाता है कि अदृश्य शक्तियां जैसे भूत-प्रेत, जिन्न या आत्माओं को बुलाना या उनसे संपर्क करना बहुत ही खतरनाक माना जाता है । आपने जरूर किस्से कहानियों में पढ़ा या सुना होगा की कुछ लोग तंत्र मंत्र विद्या के माध्यम से इनको अपने वश में करके मनचाही इच्छाएं पूरी करवाते है । अदृश्य शक्तियों के बारे में कई शास्त्रों में उल्लेख मिलता हैं की आत्माएं दो तरह की होती है एक तो बुरी और दूसरी अच्छी । और ये जिस पर प्रसन्न हो जाये तो उनकी हर मनोकामना पूरी करे रहती हैं । अगर आप भी इनसे संपर्क करना चाहते है तो इन तरीकों को किसी जानकार के सहयोग से अपनाकर अदृश्य शक्तियों को बुला सकते हैं । लेकिन आज का वैज्ञानिक इन सबको नहीं मानता ।
बहुत से लोग भूत भगाने या बुलाने का दावा करते हैं । इस प्रचलन के बीच पिछले कुछ वर्षों से आत्मा को बुलाने के कुछ तरीकों की खोज भी की गई है । अगर कोई इन तरीकों का विधिवत इस्तेमाल कर आत्माओं से संपर्क करना चाहे तो कर सकता हैं ।
1- अक्सर हम सुनते हैं कि कुछ व्यक्ति के शरीर में देवी या देवता आते है । देवी या देवता इस व्यक्ति के शरीर के माध्यम से लोगों से जुड़कर उनकी समस्या का समाधान करते हैं । इसका मतलब यह है कि आप किसी संवेदनशील व्यक्ति को माध्यम बनाकर आत्मा से बात कर सकते हैं ।
2- कुछ तांत्रिक कांसे का थाल, मिट्टी की हांडी, कांच के गिलास, आइने, तो कुछ मोमबती, दीपक, तेल और अनाज के ऊपर आत्माओं को बुलाते हैं । ऐसे कई और भी तरीके हैं जिस पर आत्माओं को बुलाया जाता है । कुछ लोग दर्पण के सामने खड़े हो जाते हैं जहां उन्हें आत्मा दिखाई देने लगती है ।
3- कुछ लोग आजकल प्लेनचिट के माध्यम से आत्माओं को बुलाते हैं । एक शीट पर अंग्रेजी के अक्षर और गिनतियां लिखी होती हैं । बीच में सर्कल बना होता है जिसके आसपास यस और नो लिखा होता है । सर्कल पर उल्टी कटोरी रखकर तीन लोग उस पर अपनी अंगुली रखते हैं और अगरबत्ती लगाकर आत्मा का आह्वान करते हैं । जब आत्मा आ जाती है तब यह कटोरी अपने आप ही चलने लगती है और पूछे गए सवाल का जवाब मिलने लगता है ।

4- कुछ तो उइजा बोर्ड का सहारा लेते है, फर्क यह है कि प्लेनचिट कागज की शीट होती है जबकि उइजा बोर्ड लकड़ी का होता है । इसे हिन्दी में भी बना सकते हैं । कहते हैं कि इस बोर्ड के माध्यम से आत्मा का आह्वान कर उन्हें अपने जीवन की परेशानी बताकर उसका हल जान सकते हैं ।
5- एक तीन पैरों वाली टेबल लें और उसके नीचे एक लकड़ी का गुटका रख दें, इसे टेबल टर्निंग विधि भी कहते हैं । फिर अपने दोस्तों की टीम के साथ उसके चारों ओर कुर्सी लगाकर बैठ जाएं । सभी अपनी हथेलियों को टेबल पर रख दें । अब उस व्यक्ति की आत्मा के बारे में सोचें जिसे आप बुलाना चाहते हैं । थोड़ी ही देर में टेबल में कंपन होने लगेगा । यह आत्मा के आगमन की सूचना होगी । इसके बाद उनसे प्रश्न किया जाता है और सांकेतिक तौर पर टेबल की खटखट से हर प्रश्न का उत्तर मिलने लगता है ।
6- नया तरीका- दिल के आकार का दिखने वाला लकड़ी का यह टुकड़ा आत्मा को बुलाने का नया तरीका है । इसमें पीछे की ओर सभी ओर घूमने वाले पहिए लगे होते हैं । इसकी नोक की तरफ एक छेद होता है जिसमें एक पेंसिल लगा दी जाती है । मेज पर एक सादा कागज रखकर उसके ऊपर इस यंत्र को रखा जाता है । इसके बाद जिस आत्मा को बुलाना होता है उसका आह्वान किया जाता है । जैसे ही आत्मा आती है यह यंत्र अपने आप चलने लगता है । यंत्र में लगे पेंसिल से आत्मा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने लगती है ।
एक तरीका यह है कि प्रयोग करने वाला स्वयं ही आत्मा का माध्यम बन सकता है । इसके लिए सबसे पहले वह एक टेबल लगी कुर्सी पर बैठ जाए । टेबल पर एक कोरी शीट रख ले एवं हाथ में एक पेंसिल हल्के से पकड़कर रखे और अब आत्मा का आह्वान करे । कुछ देर बाद ही उसके हाथ पर भारीपन लगने लगेगा और पेंसिल हिलने लगेगी । हाथ में रखी पेंसिल खुद ही कागज पर चलनी शुरू हो जाएगी और लिखित या कहे गए प्रश्नों के उत्तर देने लगेगी ।
चेतावनी- यह आस्था और अंधविश्वास का मामला या महज मनोरंजन भी हो सकता है या फिर प्रयोगकर्ता के लिए खतरनाक सिद्ध हो । कहते हैं कि बुलाना आसान है पर भेजना मुश्किल होता है । इसलिए पाठक कृपया अपने स्वविवेक या किसी जानकार की सलाह पर इन तरीकों को अपनाएं ।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OaLtzd
EmoticonEmoticon