धन प्राप्ति के लिए लोग तरह-तरह के टोने टोटके, उपाय आदि करते रहते हैं। भारतीय तंत्र शास्त्र धन को आकर्षित करने के उपाय बताएं गए है। तंत्र के अनुसार कुछ पेड़ पौधे ऐसे भी होते हैं जिनके कुछ उपाय करके कोई भी अभी इच्छित कामनाएं पूरी कर सकते हैं। अगर आप भी धनवान बनना चाहते हैं तो इस छोटे से पौधे का कर लें ये उपाय, हो जाएगी हर इच्छा पूरी।
दिखेंगे हर पल चमत्कार, आज शाम 4 : 30 से 7 बजे तक कर लें ये छोटी सी शिव पूजा
तंत्र शास्त्र के अनुसार सहदेवी का पौधा ऐसा चमत्कारी पौधा है जिसके उपाय से कोई भी धनवान बन सकता है। सहदेवी का पौधा एक छोटा सा कोमल पौधा, जो एक फुट से साढ़े तीन फुट तक की ऊंचाई का होता है। पौधा भले ही छोटा और कोमल है पर तंत्र शास्त्र और आयुर्वेद में ये किसी महारथी से कम नहीं हैं। तंत्र शास्त्र में इसे धन खींचने वाला पौधे के नाम से जाना जाता है।
केवल 7 गुरुवार जप लें ये साईं मंत्र, साईं बाबा कर देगें हर इच्छा पूरी
सहदेवी के पौधे का उपाय
सहदेवी के पौधें को रवि-पुष्य नक्षत्र, पूर्णिमा या अमावस्या जैसे के शुभ अवसरों पर अपने घर पर लें आवें। पूर्णिमा से एक दिन पहले सूर्यास्त के समय सहदेवी के पौधे को निमंत्रण देकर आएं कि कल प्रात: हम आपको लेने आएंगे। अगले दिन पूर्णिमा को सूर्योदय से पूर्व स्वयं स्नान करके पौधे को गंगाजल से स्नान कराकर धीरे से उखाड़कर घर ले आएं। घर में पंचामृत से स्नान कराकर विधिवत षोडशोपचार पूजन कर सिद्ध करें।
केवल कुंडली में बने ये शुभ योग ही करवाते हैं विदेश यात्रा
सहदेवी पौधे के उपाय के लाभ
1- सहदेवी के पौधे की सिद्ध की हुई जड़ को लाल रेशमी चमकदार कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से धन की कभी कमी नहीं होती और लगातार बढ़ता जाता है।
2- रसोईघर या अनाज के भंडारण घर में यदि सहदेवी की जड़ को शुद्ध स्थान पर रखा जाए तो कभी अन्न् की कमी नहीं होती।
3- घर के पूजन कक्ष में सहदेवी की स्थापना करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और घर के सभी वास्तुदोषों को खत्म कर देता है।
4- कोई कोर्ट-कचहरी या किसी अन्य विवाद में फंसे हों और फैसला आने वाला है तो सहदेवी की सिद्ध की हुई जड़ को दाहिने हाथ में बांधे या जेब में धारण करके जाएं, निश्चित ही विजय मिलेगी।
5- सहदेवी के पंचांग का चूर्ण बनाकर तिलक करने से तीव्र आकर्षण होता है। किसी सभा में इसका तिलक लगाकर जाने से लोग आपके वशीभूत रहेंगे।
अभी से कर लें तैयारी, फरवरी में इस दिन है महाशिवरात्रि महापर्व
6- सहदेवी के पौधे के पंचांग का चूर्ण जिव्हा पर लगाकर बोलने से वाक सिद्धि होती है, हजारों लोग आपको अपलक सुनते रहेंगे।
7- इस पौधे की जड़ से बना काजल लगाकर जिसके सामने जाएंगे वह आपकी ओर आकर्षित हो जाएगा।
8- सहदेवी के पौधे को छाया में सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर जिसे पान में डालकर खिला देंगे, वह आपके वशीकरण पाश में बंध जाएगा।
9- सहदेवी की जड़ का तिलक लगाने से शत्रु भी मित्र बन जायेंगे।
10- सहदेवी की जड़ को दाहिनी बांह पर बांधने से समस्त प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं।
**************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/399L7mL
EmoticonEmoticon