शनिवार की रात को करें ये अचूक उपाय, शत्रुओं से मिलेगा छुटकारा, हो जाएंगे नेस्तोनाबूद

मानव जीवन में कई उपार चढ़ाव आते हैं और व्यक्ति की जिंदगी में हमारे कई दुश्‍मन होते हैं तो कई दोस्त भी बनते हैं। दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही एक दूसरे के विपरित हैं। लेकिन देखा जाए तो जीवन में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके दोस्त ज्यादा होते हैं और चारों तरफ उनकी प्रशंसा होती है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके दोस्त कम दुश्मन ज्यादा होते हैं। दुश्मनी की वजह कुछ भी हो लेकिन इसके कारण आपको कई परेशानिया झेलनी पड़ती हैं। शत्रु के कारण हर समय चिंता, डर और असुरक्षा सताती रहती है। किन्तु दुश्मनों से डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ज्योतिश शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं जिनसे आप अपने शत्रुओं से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपको यह उपाय किसी को बीना बताए करने होंगे और उपायों को सही तरीकों से करने पर शत्रु आपसे मित्रवत व्यवहार करना शुरु कर देगा...

 

 

 

shatru

शत्रु पर विजय पाने के यह उपाय हैं

1) बजरंग बली की करें आराधना

शत्रु को परेशान या पीड़ित करने के टोटके में एक अन्यतम टोटका है बजरंग बली की आराधना। आप प्रतिदिन स्नानोपरांत हनुमान बाण का पाठ करें सात वार प्रतिदिन।

2) प्रतिदिन लड्डू का प्रसाद लगाए बजरंगबली को और प्रार्थना करें शत्रु से मुक्ति पाने की।

shatru

3) यदि आपको कोई बीना कारण के परेशान कर रहा है तो आप यह उपाय कर सकते हैं।
उपाय- आप शौचालय में शौच करते समय वहीं बैठे-बैठे परेशान करने वाले व्यक्ति का नाम वहीं से पानी लेकर लिखें और बाहर निकलते समय लिखे हुए नाम वाले स्थान पर तीन बार ठोकर मारें। लेकिन सावधान रहें की यह उपाय आप किसी पर अकारण इसका प्रयोग ना करें वरना यह उल्टा आप पर पड़ कर आपको हानि पहुंचा सकता है।

4) शत्रु को पराजित करने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं।
उपाय- चावल के 40 दानें और काली दाल के 38 दाने लें। अब इन्हें मिलाकर किसी गड्ढें में दबा दें। उसके बाद इसके ऊपर नींबू का रस निचोड़े और ध्यान रखें की नींबू का रस निचोड़ते समय लगातार शत्रु का स्मरण करते रहें। इस उपाय को ठीक तरह से करने से आप शत्रु को पराजित कर सकते हैं।

shatru

शनिवार को करें ये उपाय

5) बीन किसी कारण के यदि आपको कोई परेशान कर रहा है तो आप अपने शत्रु को परेशान करने के लिए यह उपाय कर सकते हैं।

उपाय- आप एक मोर पंख लें और शनिवार या मंगलवार की रात को उस मोर पंख पर अपने दुश्मन के नाम को बजरंगबली के शीश पर चढ़े सिंदूर से लिखें। उसके बाद इसको आप पूजा के स्थान पर रख दें, पूरी रात वहीं रखा रहने दें। अगले दिन सुबह जल्दी उठकर उस मोर पंख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। यह कार्य आपको नहाने से पहले करना है। इस उपाय से कितना भी बड़ा शत्रु होगा वह शांत हो जाएगा।

6) शनिवार की रात को 7 लौंग लें, उसके बाद अपने शत्रु का नाम लेते हुए उस लोंग पर 21 बार फूंक मारें। दूसरे दिन यानी की रविवार को उन लोंग को आग में जला दें। इस क्रिया को सात बार दोहराएं, शत्रु शांत हो जाएगा। लेकिन इस उपाय को करते समय सावधानी रखें, बिना मतलब किसी को परेशान करने के लिए या किसी के प्रति बुरे विचार को रखते हुए इसे ना करें। अन्यथा खुद के ही अहित की संभावना हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LPm7oG
Previous
Next Post »