
नवरात्र पर्व सभी भक्तों की साधना का पर्व है और अगर इसमें माँ दुर्गा के लक्ष्मी स्वरूप को प्रसन्न कर लिया जाय तो जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं रहता । 10 अक्टूबर 2018 से आरंभ होकर 19 अक्टूबर 2018 तक चलेगा । ऐसी मान्यता हैं कि जिस प्रकार दीपवली के दिन माता महालक्ष्मी का विशेष पूजन या उपाय करने पर जो लाभ होता हैं वहीं लाभ नवरात्रि के 9 दिनों में से किसी भी एक दिन या पूरे 9 दिन तक धन प्राप्ति के लिए कुछ छोटे छोटे उपाय किये जाये तो माता की कृपा से धन धान्य की कभी भी कमी नहीं रहती । अपने घर में भी कर सकते हैं ये सरल से धन प्राप्ति के उपाय ।
नवरात्र में जरूर करें ये सरल से उपाय
1- नवरात्रि में किसी भी दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य दरवाजे पर ‘ऊँ’ बनाने से धन के रास्ते मिलने लगेंगे ।
2- नवरात्रि में किसी भी दिन प्रातःकाल गाय या हाथी को गन्ना या मीठा खिलाने से जीवन की समस्याएं दूर हो जाते हैं ।
3- नवरात्रि में किसी भिखारी या गरीब को कुछ अनाज का दान करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं ।
4- नौ दिनों तक माता के सामने शंख और डमरू बजाने से दरिद्रता का नाश होता है ।
5- दुर्गाष्मी के दिन श्री यंत्र की स्थापना करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।
6- नवरात्रि में 9 सफेद कौड़ियों को लाल रूमाल या लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है ।
7- नवरात्र में किसी पूराने अशोक वृक्ष की जड़ का पूजन करने से मां दुर्गा की कृपा से धन-सम्पत्ति में वृद्धि होती है ।
8- नवरात्रि में माता को पूए का भोग लगाकर उसका प्रसाद गरीबों में बांटने से कर्जा उतर जाता है ।
9- नवरात्र में नवमी के दिन अपामार्ग की जड़ को गुलामी कपड़ें में बांध कर अपनी दाईं भुजा में बांधने सभी तरह की आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CwWRmU
EmoticonEmoticon