ॐ साईं नाथ, गुरूवार के दिन शाम को साईं मंदिर में जाकर कर लें ये उपाय, रक्षा करेंगे जीवन भर बाबा साईं नाथ

गुरुवार का दिन गुरु उपासना का दिन माना गया हैं, अगर इस दिन शाम के दिन भक्त साईं बाबा के मंदिर में जाकर शास्त्रों में बताये गये इस विशेष मंत्र का जप करने के साथ इस छोटे से उपाय कर लेता हैं श्री सदगुरू साईँ नाथ उन सभी भक्तों की झोली सभी खुशियों से भरने के साथ जीवन भर उनकी रक्षा भी करते हैं श्री साईं बाबा । इस दिन बाबा का ध्यान करने से मनचाहे कामों में आ रही बाधाएं शीघ्र ही दूर हो जाती हैं । भक्त का भाग्य संवर जाता हैं । इस दिन साईं भक्त बाबा के दरबार शिर्डी सहित देश के सभी साईं मंदिर में जाकर अपने कष्टों के हरने की गुहार लगाते हैं, औऱ बाबा भी उनकी इच्छा पूरी करते हैं । यह उपाय आपके जीवन की समस्त दुख और परेशानियां दूर करने में आपकी मदद अवश्य करेगा ।


सबसे पहले साईं बाबा के मंदिर में जाकर इस चमत्कारी प्रार्थना का पाठ करें, इससे बाबा जीवन भर रक्षा करते हैं ।


।। साईं प्रार्थना ।।


1- पल-पल जो रक्षा कें, सद रहें जो साथ ।
सो हमरी रक्षा करें, समर्थ साई नाथ ॥
जो निज तन में दिखलायें, राम, कृष्ण, हनुमान ।
सो हमरी रक्षा करें, साईनाथ भगवान ।।

2- जिनकी धूनी जले निरंतर, वर दे जिनके हाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, सद्गुरु साई नाथ ॥
जिनकी जीवन लीला से मिलते निर्मल ज्ञान ।
सो हमरी रक्षा करें, साई क़ृपानिधान ॥

 

3- जो हैं शामा के सखा, म्हालसापति के नाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, सद् गुरु साई नाथ ॥
रोग-शोक जो दूर करें, दें संकट को टाल।
सो हमरी रक्षा करें, दीनानाथ दयाल ॥

4- जो बांटें उदी सदा, रक्ख़े सिर पे हाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, रहें सर्वदा साथ ॥
जिनके चरणों में बसें सारे तीर्थ महान ।
सो हमरी रक्षा करें, साई करुणावान ॥

 

उपरोक्त प्रार्थना का पाठ पूरा होने के बाद श्री साईं बाबा की मुर्ति के सामने बैठकर नीचे दिये गये साईं बाबा के दिव्य चमत्कारी मंत्रों का जप कम से कम 108 बार जरूर करें । ऐसी मान्यता हैं की इन मंत्रों का जप करने से श्री साईं देव महाराज अपने प्रिय भक्तों की सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं ।

 

1- ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात
2- ॐ साईं गुरुवाय नम:
3- ॐ शिर्डी देवाय नम:
4- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:
5- ॐ अजर अमराय नम:
6- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा
7- ॐ साईं राम
8- ॐ साईं देवाय नम:



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TTzEkt
Previous
Next Post »