कर्ज मुक्ति के लिए आजमाएं ये अचूक उपाय, हनुमान मंदिर में जाकर 7 बार कर लें यह उपाय

अगर आपक बहुत सारे कर्ज में डूबे हुये हो, कर्ज चुकाने में आप नाकाम हो रहे हो तो मंगलवार के दिन सुबह ताजे जल से स्नान करने के बाद सूर्योदय से पूर्व हनुमान मंदिर जाकर इस अचूक छोटे से उपाय केवल 7 बार करने से सालों पुराना कर्ज से भी मुक्त हो सकते है । हनुमान जी संकटमोचन हैं और मंगलवार का दिन उनकों बहुत प्रिय हैं और इस दिन जो कोई भी उनके मंदिर में जाकर इस उपाय को करता हैं उसे कर्ज से मुक्ति मिल जाती हैं और भविष्य में फिर उसे कभी भी कर्ज लेने की जरूर ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि हनुमान जी कृपा से उसकी सभी समस्याएं खत्म हो जायेगी । मंगलवार के दिन जरूर करें यह कर्ज मुक्ति का अचूक उपाय । इस उपाय से कर्ज से मुक्‍ति के साथ शादी-विवाह में हो रही देरी की समस्या भी दूर हो जायेगी ।

 

 

कर्ज मुक्ति के लिए मंगलवार को इस उपाय करें-

1- मंगलवार के दिन सुबह ताजे जल से स्नान करने के बाद सूर्योदय से पूर्व हनुमान मंदिर पहुंच जाये ।
2- मंदिर में जाकर सबसे पहले चमेली के तेल का एक दीपक जला दें, एवं हनुमान चालीसा यंत्र उनके चरणों में रख दें ।
3- दीपक जलाने के बाद लेटकर हनुमान के चरणों को स्पर्श करके दंडवत प्रणाम करें ।
4- प्रणाम करने के बाद दोनों हाथ जोड़कर 11 बार हनुमान जी की परिक्रमा लगायें ।
5- अब हनुमान जी को सफेद अकाव (आक) के फूलों की माला पहनावें ।


6- हनुमान जी को एक पानी वाला नारियल भेट करें ।
7- हनुमान जी के सामने बैठकर उनके चरणों एवं गदी की सिंदूर अपने माथे व दोनों भुजाओं पर लगालें ।
8- उपरोक्त क्रम करने के बाद वहीं बैठकर श्री हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें ।
9- पाठ करते समय पीछे मुड़कर नहीं देखे, किसी से बात नहीं करें । अगर चालीसा याद हो तो आंख बंद करके ही पाठ करें ।
10- अब हनुमान चालीसा यंत्र हनुमान जी के चरणों में रखा था उसे उठाकर अपने पास हमेशा साथ रखे ।

 

 

इस उपाय को करने के बाद जल्दी ही पुराने से पुराने कर्ज भी उतर जायेगा, हनुमान जी कृपा से धन संबंधित सभी परेशानी दूर हो जायेगी ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TsNGs4
Previous
Next Post »