
भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त महाशिवरात्रि के दिन अनेक उपाय करते है । वैसे तो साल में लगभग 12 या 13 शिवरात्रियां होती हैं, हर महीने एक शिवरात्रि पड़ती है, जो कि पूर्णिमा से एक दिन पहले त्रयोदशी को होती है, लेकिन इन सभी शिवरात्रियों में बसे महत्वपूर्ण होती महाशिवरात्रि जो फागुन माह में आती हैं और ये मुख्य होती है ।
शिवमहापुराण के अनुसार जो भी मनुष्य महाशिवरात्रि के दिन सच्चे मन से महादेव की आराधना करता है उसे अपने जीवन में सफलता, धन-संपदा और खुशहाली मिलती है । महाशिवरात्रि पूजा का शुभ समय मध्य रात्रि माना जाता हैं । साल 2019 में महाशिवरात्रि पर्व 4 मार्च सोमवार को हैं, अगर इस दिन ये छोटा सा उपाय कर लिया जाये तो शिवजी सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं ।
महाशिवरात्रि पर इस विधान से पूजन कर पाये शिवजी की विशेष कृपा
1 - महाशिवरात्रि के दिन ब्राह्ममुहूर्त में स्नान करने के बाद शिव मंदिर में या फिर घर पर भगवान शिवजी की पूजा करें ।
2 - अगर महाशिवरात्रि को शिवालय में भगवान शिव का पूजन करे तो सबसे पहले माता पार्वती और नंदी जी को पंचामृत व जल अर्पित करें । (दूध, दही, चीनी, चावल और गंगा जल के मिश्रण से पंचामृत बनता है ।) फिर विधिवत शिवलिंग का षोडशोपचार पूजन करें ।
3 - जब पंचामृत व जल अर्पित किया जाये तो शिवलिंग को स्पर्श करते हुये ॐ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण करते रहे । इसके बाद कच्चे चावल, सफेद तिल, साबुत मूंग, जौ, सत्तू, तीन दलों वाला बेलपत्र, फल-फूल, चंदन, शहद, घी, इत्र, केसर, धतूरा, कलावा, रुद्राक्ष और भस्म चढ़ाने के बाद शिवलिंग को धूप-बत्ती दिखाएं ।
4- महाशिवरात्रि के दिन निराहार या फिर फलाहार उपवास करें । इस दिन खट्टी चीजों का सेवन नहीं करें ।
5- महाशिवरात्रि के दिन भूलकर काले रंग के कपड़ों को ना पहने ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tnxQ77
EmoticonEmoticon