कहा जाता हैं कि प्यार के बिना मनुष्य का जीवन अधुरा ही होता है, किसी को अपना पहला प्यार बड़ी आसानी से मिल जाता है तो किसी को हजार प्रयत्नों के बाद बी नहीं मिल पाता, तो कोई एक तरफा प्यार के कारण घुट घुट के अंदर ही अंदर तड़पता है, तो कुछ लोग जीवन भर पहले प्यार के न मिल पाने के कारण उसकी यादों के सहारे दिन काटते रहता है । अगर आप अपने प्यार को हमेशा के लिए पाना चाहते हैं तो गुरुवार ये बहुत ही आसान उपाय एक बार जरूर कर लें । आप देखेंगे की आपका प्यार कितनी ही दूर क्यों न हो वह कुछ ही दिनों में आपके पास दौड़कर चला आयेगा ।
ऐसे करें उपाय-
- शास्त्रोंक्त मान्यता हैं की गुरुवार को किए गए सभी कार्य पूर्ण होकर ही रहते हैं ।
- अपने प्यार को पाने के लिए नीचे दी गई विधि के अनुसार ही प्रयोग करना हैं ।
- प्रयोग करने के लिए, आधा मीटर, काला कपड़ा, 2 पीले नींबू, 1 सफेद कागज, औऱ थोड़ा सा सिन्दूर आदि सामग्री पहले ही एकत्रित करलें -
1- किसी भी गुरुवार या पूर्णिमा तिथि के दिन माता महाकाली माँ के मंदिर में सभी सामग्री लेकर जायें ।
2- मंदिर में माता के चरणों में 10 मिनट के लिए सभी सामग्री रखकर 51 बार - ऊँ ऐं नमः क्रीं क्रीं कालिकायै स्वाहा ।। मंत्र का जप करें । जप के बाद मां काली को प्रणाम करने के बाद सभी सामग्रियों को लेकर सीधे किसी सुनसान स्थान पर जाकर एक नींबू, पर उस स्त्री या पुरूष का नाम लिखें (जिसे आप पाना चाहते है, और दूसरे नींबू पर अपना नाम लिखें ।
3- अब सफ़ेद कागज पर उस स्त्री - पुरूष या अन्य कामना का नाम हरे रंग के पेन से 108 बार लिखें ।
4- नाम लिखने के बाद उन दोनों नीबूं को उस सफेद कागज में लपेट लें ।
5- अब उस निंबू वाले कागज को अपने दाहिने हाथ में लेकर 108 बार नीचे दिए गए मंत्र का उच्चारण करें ।
6- जब मंत्र पूरा हो जाये तो उन दोनों निम्बूओं को कागज से निकल लें ।
7- अब जिस नीबूं पर उस उनका 108 बार का नाम लिखा है उसे काट कर उसका रस पी जाएँ ।
8- अगले दिन कागज और दूसरे वाले नीबूं को काले कपड़े में बांधकर किसी बहते हुए पानी में अपनी इच्छा बोलते हुए बहा दें ।
इस मंत्र का जप 108 बार करना हैं
मंत्र
।। ऊँ ज्ञानी न मपि चेतांसि देवी भगवती हिंसा ग्रहा बलादा कृष्य मोहाय महामाया परयकस्टी ।।
उक्त प्रयोग करते समय आपको कोई भी देखे नहीं और ना ही कोई आपके साथ हो । इस उपाय के बाद परिणाम कुछ दिनों में आपका और आपके साथ हो जायेगा ।
****************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HkvJcv
EmoticonEmoticon