अपने घर पर शनि देव का शनिवार को अभिषेक करने से तुरंत होती है मनोकामना पूरी

शनि देव को सभी ग्रहों में निष्पक्ष और न्याकारी ग्रह माना जाता है। अगर किसी के उपर शनि देव की कृपा दृष्टि पड़ जाये तो उसके जीवन में चारों ओर से सफलता और समृद्धि तेजी से बढ़ने लगती है। अगर आप भी शनि महाराज की कृपा से जीवन में सफल होने चाहते हैं तो अपने घर में ही या शनि मंदिर जाकर इस पदार्थ से शनि देव का श्रद्धापूर्वक अभिषेक करें। शनिदेव आपकी हर इच्छा पूरी कर देंगे।

 

शनि की परिक्षा
ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि किसी भी सफल और सम्पन्न मनुष्य को जीवन में तीन बार शनि की दशा से गुजरना पड़ता है, अर्थात वे परिक्षा लेते हैं। पहली बार शनि देव व्यक्ति के साथ खेलता है, दूसरी बार उसकी जिन्दगी में भूचाल लाता है, और तीसरी बार उसके सारे धन-दौलत को नष्ट कर देता है। लेकिन इसके बाद शनि देव की कृपा से व्यक्ति मालामाल हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि शनि देव की कृपा से आपकी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होने लगे तो शनिवार के दिन अपने घर पर या शनि मंदिर में शनि देव का इस चीज से अभिषेक जरूर करें।

 

ये भी पढ़े- को नहीं जानत है जग में संकट मोचन ना तिहारो, हनुमान कृपा पाने के लिए आज शनिवार की तिथि है बेहद खास

 

ऐसे करें शनि देव का अभिषेक
शनिवार के दिन अगर अपने घर में ही शनि देव का अभिषेक करना चाहते तो एक पीतल के पात्र में एक काला पत्थर स्थापित करे पंचोपचार पूजन करने के बाद तिल या सरसों के तेल से मनोकामना पूर्ति के भाव से श्रद्धा पूर्वक अभिषेक करें। बाद में अभिषेक किया हुये तेल को किसी गरीब को दान कर दें। ऐसी मान्यता है कि इस प्रकार अभिषेक करने से शनि देव प्रसन्न होकर व्यक्ति सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी कर देते हैं।

 

शनिवार के दिन इन कामों को भूलकर भी नहीं करें-

- शनिवार के दिन चांदी के आभूषण खरीदकर किसी को भूलकर भी उपहार के रूप में नहीं दें। इससे व्यक्ति कर्जदार बनता।
- शनिवार के दिन सफेद मोती खरीदकर भेट करने से यंत्रों से होने वाली दुर्घटना के योग बनने लगते हैं।

 

जरूर पढ़े- धन, विजय, सफलता, नौकरी और व्यापार की समस्या को पल भर में कर देंगे दूर हनुमान जी, केवल 3 बार कर लें ये काम


- शनिवार के दिन तांबे के बर्तनों का दान करने से व्यक्ति के व्यापार में घाटा होने लगता है।
- शनिवार के दिन चांदी, लोहे या फिर स्टील से बनी कैंची खरीदकर उपहार करने से रिश्तों में तनाव आने लगता है ।
- शनिवार के दिन लाल रंग के कपड़े खरीदकर किसी को उपहार देने पर व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होने लगती है ।

*****************



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2M8lFHN
Previous
Next Post »