एक बार मंगलवार शाम को जप लें इनमें से कोई भी एक मंत्र, बड़े से बड़े संकट हनुमान जी करते देंगे दूर

मंगलवार का दिन मारुति नंदन हनुमान की कृपा पाने का दिन है। अगर किसी के जीवन में दुख,कष्ट हो, धन वैभव की प्राप्ति में बाधाएं आ रही हो तो मंगलवार के दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान जी के इन सिद्ध चमत्कारी मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप कर लें। जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर देंगे श्री हनुमान जी।

 

इस जगन्नाथ मंदिर के रक्षक है महावीर हनुमान, प्रवेश के लिए लेनी पड़ती अनुमति

 

इन मंत्रों का जप करने से पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर उन्हें बूंदी या लड्डू का भोग लगाएं।

1- मनोकामना पूर्ति के लिए मन्त्र- इस मंत्र का जप मंगलवार शाम को करने से एक साथ कई मनोकामनाओं की पूर्ति होने लगेगी।
मंत्र
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

 

2- तमाम समस्याओं का समाधान कर देता है ये हनुमान मंत्र- इस मंत्र का जप मंगलवार के दिन सूर्यास्त के बाद 251 बार मुंगे की माला से करना है।
मंत्र
।। ॐ मारकाय नमः ।।

 

बड़ी से बड़ी समस्या दूर कर देंगे महावीर हनुमान, एक बार करके देखें इस स्तुति का पाठ

 

3- रोजगार या नौकरी की समस्या इस मंत्र के जप से हो जायेगी दूर। मंगलवार या शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय गाय के घी का दीपक जलाकर, इस मंत्र का जप एक जार बार करें।
- मंत्र
।। ॐ पिंगाक्षाय नमः ।।

 

4- मान-सम्मान और यश की प्राप्ति के लिए मंगलवार की शाम को 6 बजे से लेकर 10 बजे रात के बीच इस मंत्र का जप ग्यारह सौ बार तुलसी या लाल मुंगे की माला से करें। कुछ ही दिनों में परिणाम दिखाई देने लगेंगे।
मंत्र
।। ॐ व्यापकाय नमः ।।

 

4- जीवन की तमाम समस्याओं के लिए रामबाण उपाय हैं नीचे दिये गये सिद्ध मंत्र, इनमें से किसी भी एक मंत्र का जप मंगलवार के दिन से लेकर लगातार 11 दिन तक करने से बड़े से बड़े संकट दूर होने लगते हैं।
1- ॐ तेजसे नम:।।
2- ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।
3- ॐ शूराय नम:।।
4- ॐ शान्ताय नम:।।
5- ॐ मारुतात्मजाय नमः।।
6- ॐ हं हनुमते नम:।।

मंगलवार के दिन सूर्यास्त के समय या उसके बाद इन मंत्रों के जप से हनुमान जी की विशेष करते हैं।

*********



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xEQsBH
Previous
Next Post »