शनिवार के दिन रखें इतनी सी सावधानी.. कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी

शनिवार का दिन शनिदेव एवं हनुमान जी दोनों का पूजन अर्चन करने का विशेष दिन माना है। अगर शनिदेव की बात करें तो उन्हें सभी ग्रहों में निष्पक्ष न्याकारी ग्रह माना जाता है। कहा जाता है कि शनिवार के दिन कुछ ऐसे कार्य है जिन्हें नहीं करना चाहिए नहीं तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं। अगर शनिवार के दिन ये सावधानी रखी जाएं तो व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती।

 

पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जयंती विशेष : भगवान् की इच्छा वर्तमान समय में युग परिवर्तन की व्यवस्था बना रही है

अगर शनिदेव की कृपा के अधिकारी बनना चाहते हैं तो शनिवार के दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए, जैसे- शनिवार के दिन भूलकर भी किसी को उपहार, भेंट नहीं करना चाहिए, ऐशा करने से कुंडली में शनि का बल कमजोर पड़ जाता है। अगर इसमें सावधानी बरती जाएं तो व्यक्ति के जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती।

 

शुक्रवार एवं शनिवार की शाम कर लें ये उपाय, सारे पूर्वज पितृ हो जाएंगे प्रसन्न, करेंगे हर कामना पूरी

शनिवार के दिन ये सावधानी जरूर रखें

1- शनिवार के दिन तांबे के बर्तनों का दान करने से व्यक्ति के व्यापार में घाटा होने लगता है।
2- शनिवार के दिन सफेद मोती खरीदकर भेट करने से यंत्रों, मशीनों से होने वाली दुर्घटना के योग बनने लगते हैं।
3- शनिवार के दिन चांदी के आभूषण खरीदकर किसी को भूलकर भी उपहार के रूप में देने से व्यक्ति कर्जदार बन जाता है।
4- शनिवार के दिन चांदी, लोहे या फिर स्टील से बनी कैंची खरीदकर उपहार करने से रिश्तों में तनाव आने लगता है।

 

अपने भक्तों की रक्षा के लिए माँ दुर्गा ने लिए थे इतने अवतार, इनके नाम के जप मात्र से संकट दूर हो जाते हैं

5- लाल शनिवार के दिन लाल रंग के कपड़े खरीदकर किसी को उपहार देने पर व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होने लगती है।
6- शनिवार के दिन लाल स्याही वाला पेन खरीदकर उपहार देने से व्यक्ति अपयश का भागी बनती है।
7- शनिवार के दिन चमेली का इत्र खरीद कर किसी को भी भेंट करने पर व्यक्ति अनेक रोगों से घिरने लगता है।
8- शनिवार के दिन इमरती या जलेबी जैसी नारंगी रंग की मिठाइयां भेट करने पर व्यक्ति के साथ दुर्घटनाओं के योग बनने लगते हैं।
9- सफेद रंग के कपड़े- शनिवार को सफ़ेद रंग के कपड़े खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति को पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।

*************

शनिवार के दिन रखें इतनी सी सावधानी.. कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NpJnPo
Previous
Next Post »