जब कभी कोई व्यक्ति सपना देखता है तो उसे ये पता होता है कि इस सपने के पीछे जरुर कोई ना कोई संकेत छिपा है। क्योंकि स्वप्नशास्त्र के अनुसार, सपने हर व्यक्ति को कोई ना कोई संकेत जरुर देता है। इन सपनों के संकेतों के बारे में अगर हमें पता चल जाए तो हम अपने लिये शुभ व अशुभ जान सकते हैं।
अगर हमें आने वाले समय में विपत्तियों के संकेत मिलते हैं तो हम उसके लिये पहले से सतर्कता बरत सकते हैं। वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो कि हमारी तरक्की और धन मिलने के संकेत देते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो संकेत...
जीवन में शुभता का मिलता है संकेत
स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सपने में घोड़ा दिखाई देता है तो यह शुभता का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि ये सपना देखने वाले का जीवन सकुशल बिना किसी विपत्ति के चलता रहेगा।
कोई बड़ी डील मिलने का देते हैं संकेत
स्वप्नशास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति को सपने में एक साथ कई घोड़े नजर आते हैं तो इसका मतलब ये है की आपका भाग्य चमकने वाला है। अगर आपका कोई व्यापार है तो आपके व्यापार में बढ़ोतरी होने वाली है, इसके अलावा अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो जल्द ही आपकी पदोन्नति होने वाली है।
ये सपना प्रॉब्लम खत्म होने के देता है संकेत
अगर आपको सपने में दौड़ते हुए घोड़े दिखाई दें तो समझ लें कि आपकी जिंदगी में चल रही सभी समस्याओं का समाधान होने वाला है। आपको अपनी सभी परेशानियों का निराकरण मिलने वाला है।
खुशखबरी मिलने का संकेत देता है ये सपना
अगर किसी व्यक्ति को सपने में घोड़ा पूंछ हिलाते हुए दिखाई दे तो यह आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलने का संकेत देता है और आपके करियर या फिर पर्सनल लाईफ में बड़ा और सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है।
ये सपना देता है मान-सम्मान का संकेत
जब आपको सपने में घोड़े आपको मारता दिखाई दे, तो यह बहुत ही संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है की आपको बहुत जल्द नौकरी में पदोन्नति के साथ मान-सम्मान मिलने वाला है।
अगर मृत घोड़ा दिखाई दे तो
स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर किसी को सपने में मृत घोड़ा दिखाई दे तो यह अच्छा संकेत नहीं होता। इसका अर्थ होता है कि व्यक्ति को कहीं न कहीं निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vSU2dR
EmoticonEmoticon