Mahashivratri : शिवरात्रि पर भगवान शिव का त्रिशुल भर देगा खाली झोली, जानें कैसे..

वैसे तो शिव भक्त हर ही शिव जी की पूजा आराधना करते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि पर्व के दिन भोलेबाबा की विशेष विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर उनकों प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। भगवान शंकर के साथ उनके पूरे परिवार, उनसे जूड़ी हर चीज की पूजा भी की जाती है। अगर किसी के जीवन की खाली झोली हर संभव प्रयास के बाद भी नहीं भर पा रही हो तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के त्रिशुल का ये उपाय जरूर कर लें। त्रिशुल का ये उपाय सभी की खाली झोली भर देगा।

Mahashivratri : शिवरात्रि पर भगवान शिव का त्रिशुल भर देगा खाली झोली, जानें कैसे..

शिव भक्त प्रतिदिन शिवजी की पूजा पाठ जैसे बन पड़ता है करते ही है, लेकिन महाशिवरात्रि महापर्व के दिन पूजा अर्चमा के साथ अगर शिव भक्त अपने घर में शिवजी का सबसे प्रिय अस्त्र त्रिशुल को घर के इस स्थान में स्थापित कर ये उपाय करें तो उनके घर परिवार में सुख-शांति, सकारात्मकता का वातावरण के सदैव समृद्धि बनी रहती है। जानें घर में कहां और कैसे स्थापित करें शिवजी का त्रिशुल।

महाशिवारात्रि आजः इस उपाय से महाकाल करेंगे हर अधूरी इच्छा पूरी

शिवजी की प्रिय वैसे तो अनेक चीजे हैं लेकिन जो सदैव उनके साथ रहता है वह उनका सबसे प्रिय त्रिशुल, महाशिवरात्रि के दिन अपने के पूजा स्थल में शिव जी की पूजा करने के बाद त्रिशूल का भी पंचोपचार पूजन करें। जिस घर में शिव का त्रिशूल स्थापित होता है वहां की अनेक समस्याएं स्वतः ही दूर होने लगती है। त्रिशुल के अलावा शिवजी की इन चीजों को भी घर में स्थापित करने से शिवजी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

Mahashivratri : शिवरात्रि पर भगवान शिव का त्रिशुल भर देगा खाली झोली, जानें कैसे..

अगर किसी घर का मुखियां अपने हाथों से स्वयं अपने कमरे या पूजा स्थल में पवित्र रुद्राक्ष को स्थापित करता है तो उनके घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश कभी नहीं होता और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जहां सकारात्मक ऊर्जा होती है वहीं पर माता लक्ष्मी का वास होता है। अगर घर में शिवजी कृपा सदैव चाहिए तो भगवान शिव के सामने भस्म जरूर रखें। घर के किचन में गंगाजल और तिजोरी में चांदी या तांबे के नंदी रखने से ना तो धन का अभाव रहेगा और ना ही घर के लोगों में किसी प्रकार का मतभेद होगा।

Mahashivratri : शिवरात्रि पर भगवान शिव का त्रिशुल भर देगा खाली झोली, जानें कैसे..

अगर घर के आंगन या आसपास में बिल्व पत्र का पौधा होता है वहां भगवान शिव स्वयं वास करते हैं। अगर बिल्व पत्र का पौधा ना हो तो घर के मुख्य दरवाज़े के पास चांदी या तांबे के नाग स्थापित करें। घर में भगवान शिव का प्रिय त्रिशूल स्थापित करने से हर प्रकार की बुरी शक्तियों का नाश होता है। घर में बच्चों के कमरे में डमरू रखने से जीवन सरल, सात्विक व संगीतमय बनता है।

*********

Mahashivratri : शिवरात्रि पर भगवान शिव का त्रिशुल भर देगा खाली झोली, जानें कैसे..

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32fAM6I
Previous
Next Post »