हर साल 14 फरवरी को प्यार को अपने शब्दों में इजहार करने के दिन के रूप में बनाया जा रहा है। वेलेंटाइन डे सच्चा प्यार बिना शर्त के होता है- जब आप प्यार में होते हैं, तो आप सामने वाले व्यक्ति को बदलने की कोशिश नहीं करते। सच्चे प्यार का सबसे बड़ा गुण ये होता है कि आप अपने साथी या प्रेमी को उसी रूप में स्वीकार करते हैं जैसा वो है। सच्चा प्यार सिर्फ़ एक भावना नहीं है जो आप एक दिन महसूस करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सफल प्रेम के अनेक उपाय बताये गये हैं जिन्हें अपनाकर को भी अपने मनचाहे प्यार को बड़ी सरलता से हमेशा के लिए अपना बना सकता है। प्रमी-प्रमिका आज वेलेंटाइन डे के दिन ये उपाय जरूर करें, आपका प्यार हर पल रहेगा आपके साथ।
प्यार करना एक क्रिया है। आपको हर दिन प्यार में कुछ ऐसे काम करने होते हैं जो उस प्यार को दर्शाए। जब पहली बार हमें प्यार का एहसास होता है तो हम सातवे आसमान पर होते हैं। हमें लगता है ये एहसास बस हमेशा बना रहे। लेकिन प्यार वास्तव में बहुत मेहनत का काम है। हमें हर दिन कोशिश करनी पड़ती है, अपने साथी की भावनाओं का ख़याल रखना होता है। अगर आप प्यार में कोई भी कोशिश या मेहनत नहीं करना चाहते, तो ये प्यार सच्चा नहीं है।
सच्चा प्यार चाहत है, ना कि ज़रूरत, कई बार लोग किसी व्यक्ति के साथ इसलिए होते हैं क्योंकि उन्हे उनकी ज़रूरत होती है। जिस दिन ये ज़रूरत ख़तम हो जाती है, प्यार भी नहीं रहता। इसलिए ये परखना ज़रूरी है की आपका साथी आपको चाहता है या नहीं। क्या आप उसकी पसंद हैं या ज़रूरत। सच्चा प्यार जलन नहीं रखता, भरोसा करता है: सच्चे प्यार में साथी एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। थोड़ी बहुत जलन हम में मनुष्य होने के नाते होती ही है। लेकिन प्यार में यदि भरोसा नहीं है और बार बार वफ़ादारी साबित करनी पड़े तो यह प्यार नहीं है। सच्चा प्यार हमेशा भरोसे पर टीका होता है।
वेलेंटाइन डे पर करें ये आसान उपाय
वेलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी राधा कृष्ण के मंदिर में जाकर लाल गुलाब के फूलों की दो ऐसी माला जिसमें 24 - 24 गुलाब लगे हो को भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के गले में अपनी इच्छा का ध्यान करते हुये पहना दे, इस उपाय से किसी को भी अपनी मन पसंद का प्रेमी मिल जायेगा जो सिर्फ और सिर्फ आपसे ही प्रेम करेगा।
************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31Uw2mQ
EmoticonEmoticon