Shadi Muhurat 2020: अब इस साल के बचे हैं शादी के बस ये 8 मुहूर्त, फिर 2021 की अप्रैल तक करना पड़ेगा इंतजार

साल 2020 में कोरोना के संक्रमण के चलते न सिर्फ देशों की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई बल्कि रोजगार से लेकर स्कूलों की पढ़ा,सफर के अलावा युवाओं के विवाह को भी इसने बुरी तरह से प्रभावित किया। इस दौरान जहां कई युवाओं का विवाह टल गया था। वहीं लॉकडाउन के कारण वेडिंग सीजन पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन अब जीवन कुछ ही सामान्य सा हुआ था कि एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देनी शुरु कर दी है। कुल मिलाकर खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन सरकार की छूट के साथ साथ अब लोगों एहतियात को अपनी आदत बना लिया है।

ऐसे में युवाओं के लिए खुशखबरी है कि वे देवउठनी एकादशी के बाद शुरू हो रहे मुहूर्त से सात फेरे ले सकते हैं। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस माह यानि नवंबर 2020 में 3 और दिसंबर 2020 में 5 मुहूर्त विवाह के लिए श्रेष्ठ हैं, यानि इस 2020 में अब केवल 8 मुहूर्त ही शेष रह गए हैं। यदि इन 8 मुहूर्त में विवाह नहीं किया, तो फिर अगले साल यानि 2021 के अप्रैल तक इंतजार करना पड़ेगा।

इस दिन से शुरू होंगे मुहूर्त...

25 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ ही शुभ मुहूर्तों की शुरूआत होगी। इसके बाद नवंबर में केवल तीन और दिसंबर में पांच मुहूर्त में ही फेरे लिए जा सकेंगे।

2021 जनवरी से मार्च तक शुभ मुहूर्त नहीं...
अगले साल 2021 में जनवरी से लेकर मार्च तक तारा अस्त रहने से विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। 2021 में 7 जनवरी से 15 फरवरी के बीच देव गुरु अस्त रहेंगे। इसके बाद होलाष्टक और फिर 14 मार्च से 14 अप्रैल तक पुन: मीन मलमास रहेगा, इसलिए अप्रैल के पहले पखवाड़े तक कोई मुहूर्त नहीं है। महज अप्रैल, मई, जून और जुलाई में ही कुछ श्रेष्ठ मुहूर्त होंगे। अप्रैल, मई, जून और जुलाई में कुल 38 मुहूर्त हैं। इसके बाद चातुर्मास शुरू हो जाएगा और फिर चार माह तक विवाह नहीं किया जा सकेगा।

2020 में 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास...
25 नवंबर को तुलसी पूजा पर तुलसी और सालिग्राम का विवाह कराने के बाद शुभ संस्कारों की शुरुआत होगी। नवंबर में तीन मुहूर्त ही श्रेष्ठ हैं। अगले महीने के शुरुआती पखवाड़े में भी मात्र चार मुहूर्त पड़ेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।

नवंबर 2020 में तीन मुहूर्त...
25 नवंबर

27 नवंबर

30 नवंबर

दिसंबर 2020 में पांच मुहूर्त...
01 दिसंबर

07 दिसंबर

09 दिसंबर

10 दिसंबर

11 दिसंबर

2021 के मुहूर्त...

2021 अप्रैल में कुल पांच मुहूर्त –
25 अप्रैल 2020
26 अप्रैल 2020
27 अप्रैल 2020
28 अप्रैल 2020
30 अप्रैल 2020

मई 2021 में सबसे ज्यादा 15 मुहूर्त –
02 मई 2021
04 मई 2021
07 मई 2021
08 मई 2021
09 मई 2021
13 मई 2021
14 मई 2021
21 मई 2021
22 मई 2021
23 मई 2021
24 मई 2021
26 मई 2021
29 मई 2021
30 मई 2021
31 मई 2021

जून 2021 में 12 मुहूर्त –
05 जून 2021
06 जून 2021
17 जून 2021
18 जून 2021
19 जून 2021
20 जून 2021
21 जून 2021
22 जून 2021
24 जून 2021
26 जून 2021
28 जून 2021
30 जून 2021



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kUo8Bw
Previous
Next Post »