व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का आयोजन

बेंगलूरु. भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) की विजयनगर इकाई की ओर से जूम पर व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन राजेन्द्र जैन ने किया। उन्होंने इस विषय पर सरल और आसानी से समझ में आने वाली भाषा में बात की। यह सत्र न केवल युवाओं के लिए बल्कि बुजुर्गों के लिए भी आकर्षक और प्रेरक था। सत्र का आयोजन कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व कर्नाटक प्रभारी ओमप्रकाश लूणावत, बेंगलूरु अध्यक्ष सुरेश कानूंगा, महासचिव शर्मिला मेहता, कोषाध्यक्ष कांति सालेचा की उपस्थिति में किया गया।
व्यक्तित्व विकास टीम बेंगलूरु क्षेत्र के अध्यक्ष मुकेश भंडारी और उनकी टीम का सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत राशि मेहता और मुस्कान मेहता के मंगलाचरण से हुई। विजयनगर चैप्टर अध्यक्ष पंकज मेहता ने सभी का स्वागत किया। महावीर दक ने प्रशिक्षक राजेंद्र जैन को सभा से मिलवाया। वरिष्ठ श्रावक एवं सामाजिक कार्यकर्ता वसंत रांका, विजयनगर उपाध्यक्ष सुनील लोढ़ा, सचिव शंकर दक, व्यक्तित्व विकास परियोजना निदेशक मदन मुणोत उपस्थित थे। रवि जैन ने इस अवसर पर ट्रेनर और सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। बीजेएस का विजयनगर चैप्टर जल्द ही निकट भविष्य में अन्य प्रशिक्षण सत्र जैसे स्मार्ट गर्ल, करियर गाइडेंस और अन्य दिलचस्प सत्र आयोजित करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zZs2ls
Previous
Next Post »