शरद पूर्णिमा का जाना-माना उपाय: बस 1 दीपक जलाकर हो सकते हैं मालामाल


एक अखंड दीपक जलाकर आप करोड़पति कैसे बन सकते हैं आइए जानते हैं  

 

ईशान्य कोण में गुलाबी कमल पर बैठी हुई धन बरसाती हुई लक्ष्मी की पूजा करें।  

 

पूजा के लिए दो दीपक जलाएं। 

 

शरद पूर्णिमा पर एक गाय के घी का दीपक जलाकर दाहिने हाथ की ओर ओर रखें।  

 

एक मूंगफली के तेल का दीपक जलाकर बाएं हाथ की ओर रखें।

 

लेकिन ध्यान रखें दीपक की लौ कपास की न हों, लाल धागे की बाती तैयार कर दिया जलाएं।  

 

लक्ष्मी पूजन के बाद घी का दीपक हाथ में दिया लेकर चांद की ओर देखते हुए मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें।

 

एक दीपक अखंड जलता रहे इस बात का ध्यान रखें। आप इच्छानुसार घी या तेल दोनों में से कोई भी दीपक अखंड जला सकते हैं। दीपक सुबह तक जलता रहना चाहिए। 


9 अक्टूबर को चांद से बरसेगा अमृत, सिर्फ 1 लौंग का उपाय बना सकता है आपको धनवान





from ज्योतिष https://ift.tt/3pbXUAk
Previous
Next Post »