फेंगशुई अनुसार गोल डाइनिंग टेबल क्यों रखते हैं घर में

Feng Shui Round dining table

फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है। इस में भवन निर्माण और भवन में रखी जाने वाली पवित्र वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। फेंग और शुई का शाब्दिक अर्थ है वायु और जल। यह शास्त्र भी पंचतत्वों पर ही आधारित है। आओ जानते हैं सैंकड़ों वस्तुओं में से गोल डाइनिंग टेबल के फायदे।

 

गोल डाइनिंग टेबल ( Feng Shui Round Dining Table ) : 

 

1. गोल आकार वाली डाइनिंग टेबल फेंगशुई में शुभ मानी जाती है। इस टेबल के लिए सम संख्या में कुर्सियां लाएं।

 

2. इसके घर में होने से गृहकलह नहीं होती है। इससे घर के सदस्यों में आपसी सामंजस्य और सौहार्द बना रहता है।

 

3. यह डाइनिंग भोजन के लिए, बैठकरूम में गमले रखकर सजाने के लिए, चर्चा या कैरम जैसे खेल को खेलने के लिए लिए भी होती है। 

 

5. डाइनिंग टेबल मकान में पश्चिम दिशा में होनी चाहिए। यह डाइनिंग टेबल के लिए सबसे उचित स्थान होता है। अगर इस दिशा में इसे स्थापित न कर सकें तो पूर्व दिशा भी उपयुक्त है।



from ज्योतिष https://ift.tt/3ofzxkT
Previous
Next Post »