वास्तु : सिरहाने ये शुभ चीजें रखने से चमक उठता है सौभाग्य, मिलता है आरोग्य

वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ वस्तुओं के सिरहाने रखे होने से नुकसान होता है और कुछ वस्तुओं को सिरहाने रखने से सौभाग्य और आरोग्य प्राप्त होता है। आओ जानते हैं कि कौनसी शुभ चीजें रखने से चमक जाती है किस्मत और प्राप्त होती है सेहत।
 

 

1. पानी का लोटा : आप अपने सिरहाने तांबे के लोटा में पानी भरकर रखें और सुबह उसे किसी पेड़ पौधे में डाल दें। ऐसा करने से सेहत में लाभ मिलता है।

 

2. चाकू : ऐसा कहा जाता है कि यदि आप या बच्चे सोते समय सपपने में चौंक कर उठ जाते हैं या डरावने सपने आते हैं तो उनके तकिये के नीचे चाकू, कैंची या लोहे की कोई वस्तु जरूर रखें।

 

3. लहसुन : लहसुन को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यदि आप लहसुन की कुछ कलियां अपने तकिए के नीचे रखकर सोते हैं तो आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और अच्छी नींद आने में मदद मिलती है।

 

4. सौंफ : तकिये के नीचे सौंफ रखकर सोने से राहुदोष समाप्त हो जाता है। इससे बुरे सपनों में भी राहत मिलती है और मानसिक परेशानियां से छुटकारा मिलता है।

 

5. हरि इलायची : सौंफ के अलावा तकिए के नीचे हरी इलायची रखकर सोने से व्यक्ति को गहरी नींद आने में मदद मिलती है।



from ज्योतिष https://ift.tt/3FQfMq8
Previous
Next Post »