शास्त्रों के अनुसार वैशाख अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए किए गए कार्य शुभ माने जाते हैं। इस दिन जल का दान करना अतिशुभ माना जाता है। आइए जानें आपकी राशि के अनुसार कौन सा दान शुभ है :-
12 राशियों के दान
मेष- जल, चादर एवं तिल का दान करें तो शीघ्र ही हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
वृषभ- मटकी, वस्त्र एवं तिल का दान करें तो शुभ रहेगा।
मिथुन- कलश, चादर एवं छाते का दान करें तो बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।
कर्क- जल पात्र, साबूदाना एवं वस्त्र दान करना शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा।
सिंह- जल, शर्बत एवं चादर का दान अपनी क्षमतानुसार करें।
कन्या- रसीले फल, तेल तथा उड़द दाल का दान करें।
तुला- रुई, वस्त्र, राई, सूती वस्त्रों के साथ ही पानी के पात्र आदि का दान करें।
वृश्चिक- खिचड़ी का दान करें साथ ही अपनी क्षमता के अनुसार जलपात्र का दान भी शुभ फलदायी सिद्ध होगा।
धनु- पानी के मटके के साथ चने की दाल का दान करें तो विशेष लाभ होने की संभावना बनती है।
मकर- तांबे के कलश में जल और साथ में धार्मिक पुस्तक का दान करें तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
कुंभ- साबुन, वस्त्र, कंघी व चांदी के पात्र में जल या अन्न का दान करें।
मीन- पीतल के पात्र में जल, साबूदाना, सूती वस्त्र तथा चादर का दान करें।
from ज्योतिष https://ift.tt/ymUz1Hb
EmoticonEmoticon