Akshaya Tritiya ke Muhurt
Akshaya tritiya Muhurt 2022 : वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया और आखा तीज भी कहते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार 3 मई 2022 मंगलवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। आओ जानते हैं अक्षया तृतीया के सबसे शुभ मुहूर्त।
आखा तीज के शुभ मुहूर्त (Akshaya tritiya Akshaya tritiya Muhurt 2022): 3 मई 2022 दिन मंगलवार को वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है जो अगले दिन 03:17 AM तक रहेगी। इस दिन रोहिणी नक्षत्र में रवि योग और शोभन योग रहेगा। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा। यानी की पूरे दिन ही शुभ मुहूर्त रहेगा। इसे स्वयं सिद्ध मुहूर्त भी कहते हैं।
3 मई 2022 के शुभ मुहर्त:
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:58 से दोपहर 12:50 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:34 से 03:26 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:41 से 07:05 तक।
सायाह्न संध्या मुहूर्त : शाम 06:34 से 08:00 तक।
अमृत काल मुहूर्त : रात्रि 11:44 से 01:30 तक।
निशिता मुहूर्त : रात्रि 12:01 से 12:45 तक।
खरीदी का सबसे शुभ मुहूर्त : अक्षय तृतीया का दिन साल के उन साढ़े तीन मुहूर्त में से एक है जो सबसे शुभ माने जाते हैं। इस दिन पूरे दिन अधिकांश शुभ कार्य किए जा सकते हैं। साढ़े तीन मुहूर्त अर्थात चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा अर्थात गुड़ी पड़वा, दशहरा, अक्षय तृतीया और कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा का आधा भाग। ये कुछ ऐसी तिथियां हैं जबकि मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है। फिर भी आप चाहें तो अभिजीत या विजय मुहूर्त में खरीदी कर सकते हैं।
नोट : पंचांग भेद और स्थानीय समयानुसार तिथि और मुहूर्त के समय में थोड़ा बहुत अंतर रहता है।
ये कार्य अवश्य करें (Akshaya tritiya par kya karen ) : इस दिन अविवाहित लोगों के लिए विवाह का अत्यंत शुभ मुहूर्त होता है। इस शुभ मुहूर्त में नूतन गृह प्रवेश, गृह निर्माण, दुकान अथवा प्रतिष्ठान का शुभारंभ कर सकते हैं। इस दिन नए आभूषण की खरीदी, नए व्यापार का आरंभ करना भी लाभदायी होता हैं। अक्षय तृतीया के दिन तीर्थ स्नान तथा पितृ तर्पण का विशेष महत्व है। अत: इस दिन यह कार्य अवश्य करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
from ज्योतिष https://ift.tt/7xid3Be
EmoticonEmoticon