7 अगस्त 2022, रविवार के शुभ मुहूर्त

Muhurat in Hindi
 

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।

 

प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त

 

शुभ विक्रम संवत्-2079, शक संवत्-1944, हिजरी सन्-1443, ईस्वी सन्-2022

संवत्सर नाम-राक्षस

अयन-उत्तरायण

मास-श्रावण

पक्ष-शुक्ल

ऋतु-वर्षा

वार-रविवार

तिथि (सूर्योदयकालीन)-दशमी

नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-अनुराधा

योग (सूर्योदयकालीन)-ब्रंह्म

करण (सूर्योदयकालीन)-तैतिल

लग्न (सूर्योदयकालीन)-कर्क

शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32 

राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक

दिशा शूल-पश्चिम 

योगिनी वास-उत्तर

गुरु तारा-उदित

शुक्र तारा-उदित

चंद्र स्थिति-वृश्चिक

व्रत/मुहूर्त-मूल प्रारम्भ

यात्रा शकुन- इलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें।

आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:।

आज का उपाय-बहते जल में गुड़ प्रवाहित करें।

वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

 

(निवेदन-उपर्युक्त विवरण पंचांग आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन होना संभव है।)

 

-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया

प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र

सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
 

ALSO READ: रक्षाबंधन 11 अगस्त को या कि 12 अगस्त को, कब मनाएं?

ALSO READ: कृष्णकमल को कहते हैं राखी का फूल, महाभारत से है इसका कनेक्शन




from ज्योतिष https://ift.tt/Y7g3MVN
Previous
Next Post »