1. यदि नकारात्मकता दूर करना चाहते हैं तो पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर नहाएं। यह बाल-त्वचा को साफकर दर्द में राहत देता है।
2. यदि पापों से मुक्त होकर पुण्य प्राप्त करना चाहते हैं तो थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान मंत्र बोलते हुए नहाएं।
3. यदि शुक्र के दोष दूर करके धनवान बनना चाहते हैं और सुखी दांपत्य जीवन चाहते हैं तो शुक्रवार को फिटकरी का पानी मिलाकर नहाएं।
4. यदि पवित्रता और शुभता के साथ ही चेहरे पर निखार चाहते हैं तो चंदन मिला पानी नहाने के पानी में मिलाकर नहाएं।
5. यदि बृहस्पति ग्रह के दोष और दुर्भाग्य दूर कर त्वचा में निखार चाहते हैं तो गुरुवार को थोड़ी सी हल्दी मिला पानी मिलाकर नहाएं।
6. यदि घी मिलाकर नहाते हैं तो नकारात्मकता दूर होकर रोगों से मुक्ति मिलती है।
7. यदि दूध मिलाकर नहाते हैं तो बुरा समय खत्म हो जाता है और त्वचार दमकदार बनती है।
8. यदि राहु, केतु, चंद्र और शुक्र के दोष दूर कर नकारात्मकता दूर करना चाहते हैं तो पानी में कपूर की एक टिकिया डाल दें।
9. भाग्य को प्रबल बनाने और दरिद्रता दूर करने के लिए तिल मिलाकर नहाएं।
10. यदि नहाने के पानी में इत्र मिलाकर नहाते हैं तो शुक्र दोष दूर होकर सुख और समृद्धि बढ़ती है।
from ज्योतिष https://ift.tt/uy0T9o5
EmoticonEmoticon