पौष पूर्णिमा के दिन 3 काम जरूर करें रिश्तों में आएगी खुशियां और मिठास

Paush Purnima 2023
 

 

 

 

 

नए साल की पहली पूर्णिमा यानी पौष मास की पूर्णिमा (Paush Purnima 2023) 6 जनवरी 2023, दिन शुक्रवार को मनाई जा रही है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से जहां जीवन में खुशियां आती है, वहीं पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास बढ़ती हैं। 

साथ ही अगर कोई पति-पत्नी पौष महीने में नियमित सूर्यदेव की उपासना (Sun Worship) करें तो जीवन में संपन्‍नता आती है।


 

आइए जानते हैं यहां पौष पूर्णिमा पर किए जाने वाले 3 खास काम- 

 

1. अगर पति-पत्नी पौष पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दूध का अर्घ्य देते हैं तो उनके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है।

 

2. पौष पूर्णिमा के दिन भी पीपल के वृक्ष पर देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है। अत: सुबह स्नान के पश्‍चात यदि पति-पत्नी पीपल के वृक्ष के सामने कुछ मीठा चढ़ाएं और फिर जल अर्पित करके मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें, तो इससे भी उनके रिश्तों में मिठास आती है, तथा धन आगमन के रास्ते खुलते हैं।


 

3. रिश्तों में खुशियां बनाए रखने के लिए 1 कप दूध में मीठा मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में पूर्णिमा तिथि को अर्पित करें और उस स्थान की जरा-सी गीली मिट्टी लेकर माथे या नाभि पर लगा लें। यह क्रिया लगातार 43 दिन तक प्रतिदिन करें, लाभ होगा। पारिवारिक रिश्तों में मिठाई बनी रहेगी। 

Purnima 2022


अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
 


ALSO READ: पौष पूर्णिमा कब है, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और 10 आसान उपाय

ALSO READ: Paush Maas: 7 जनवरी 2023 को समाप्त होगा पौष मास, जानिए खास बात




from ज्योतिष https://ift.tt/KcF1JSo
Previous
Next Post »