Makar Sankranti 2023 Dan: मकर संक्रांति पर ये काम चमकाएंगे किस्मत, जान लें डेट

Makar Sankranti 2023: आप जानते ही हैं कि मकर संक्रांति पर तिल, गुड़ और खिचड़ी का विशेष महत्व है। इसी के साथ इस दिन सूर्य को अर्घ्य और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है(Makar Sankranti 2023)। लेकिन इस दिन (Makar Sankranti Dan) समेत ये काम करके आप किस्मत का ताला खोल सकते हैं।


आइये जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन क्या करना ( makar sankranti ke din kya karen) चाहिए।


1. मान्यता है कि इस दिन काले तिल और गुड़ के लड्डू बनाकर खाने से घर में सुख समृद्धि आती है।
2. मकर संक्रांति के दिन काले तिल और गुड़ का दान करने से भगवान सूर्य और शनि दोनों की कृपा प्राप्त होती है।
3. संक्रांति के दिन काले तिल के लड्डू, नमग, गुड़, काले तिल, फल, खिचड़ी और हरी सब्जी का दान ईश्वर का कृपा पात्र बनाएगा।
4. मकर संक्रांति के दिन एक मुट्ठी काले तिल लेकर परिवार के सभी सदस्यों के सिर के चारो ओर घुमाकर घर के उत्तर दिशा में फेंके जाने की भी मान्यता है। कहा जाता है कि इससे अनायास होने वाली धन हानि में कमी आती है और बरकत होती है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: बेडरूम के ये दोष घर में करा देंगे कलह, धन को भी नुकसान


5. मकर संक्रांति के दिन पानी में तिल मिलाकर या तिल का उबटन लगाकर स्नान करना शुभ माना जाता है। इससे आप बुरी नजर से बचते हैं।
6. इस दिन पानी में तिल मिलाकर अर्घ्य देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। संक्रांति के दिन तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें कुमकुम, अक्षत, तिल, लाल रंग का फूल डालकर सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए। इस दौरान ऊँ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे मनोकामना पूरी होगी।

ये भी पढ़ेंः Tilkut Chauth Katha: गणेशजी की पूजा से दूर होते हैं तीनों ताप, कथा में जानिए शिवजी का आशीर्वाद


7. पितरों की शांति के लिए मकर संक्रांति के दिन जल में तिल मिलाकर अर्पित करना चाहिए। इससे घर में सुख समृद्धि आती है।
8. इस दिन सरसों के तेल में तिल मिलाकर उसे लोहे की कटोरी में भरकर इसी में शनि देव के सामने दीया जलाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है।


9. स्वच्छ लोटे में शुद्ध जल में काले तिल डालकर ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करने से शुभ फल मिलता है, रोग दोष भी दूर रहते हैं।
10. तिल की आहुति देने से भी शुभ फल की प्राप्ति होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oHqLYfg
Previous
Next Post »