Hanuman janmotsav : हनुमान पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि

Hanuman Puja

Hanuman jayanti 2023 : हिन्दू माह के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा को और कई स्थानों पर कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हनुमान जन्म का उत्सव इस बार 6 अप्रैल 2023 गुरुवार को मनाया जाएगा। आओ जानते हैं हनुमान पूजा के शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि।

 

6 अप्रैल 2023 को हनुमान पूजा के शुभ मुहूर्त- Hanuman puja Ke Shubha Muhurt :-

 

ब्रह्म मुहूर्त : प्रात: 04:56 से 05:42 तक।
अमृत काल : प्रात: 06:22 से 08:03 तक।

अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:16 से 01:06 तक।

विजय मुहूर्त : दोपहर 02:45 से 03:35 तक।

गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:52 से 07:16 तक।

निशिता मुहूर्त : रात्रि 12:18 से 01:04 बजे तक।

हनुमान पूजा की विधि- Hanuman puja ki vidhi :-

 

- प्रात:काल स्नान-ध्यान से निवृत हो व्रत का संकल्प लें और पूजा की तैयारी करें।

 

- हनुमानजी की मूर्ति या चि‍त्र को लाल या पीला कपड़ा बिछाकर लकड़ी के पाट पर रखें और आप खुद कुश के आसन पर बैठें।

 

- मूर्ति को स्नान कराएं और यदि चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करें।

 

- इसके बाद धूप, दीप प्रज्वलित करके पूजा प्रारंभ करें। हनुमानजी को घी का दीपक जलाएं।

 

- हनुमानजी को अनामिका अंगुली से तिलक लगाएं, सिंदूर अर्पित करें, गंध, चंदन आदि लगाएं और फिर उन्हें हार और फूल चढ़ाएं।

 

- यदि मूर्ति का अभिषेक करना चाहते हैं तो कच्चा दूध, दही, घी और शहद यानी पंचामृत से उनका अभिषेक करें, फिर पूजा करें।

 

- अच्छे से पंचोपचार पूजा करने के बाद उन्हें नैवेद्य अर्पित करें। नमक, मिर्च और तेल का प्रयोग नैवेद्य में नहीं किया जाता है।

 

- गुड़-चने का प्रसाद जरूर ‍अर्पित करें। इसके आलावा केसरिया बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, चूरमा, मालपुआ या मलाई मिश्री का भोग लगाएं।

 

- यदि कोई मनोकामना है तो उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करके अपनी मनोकामना बोलें।

 

- अंत में हनुमानजी की आरती उतारें और उनकी आरती करें। 

 

- उनकी आरती करके नैवेद्य को पुन: उन्हें अर्पित करें और अंत में उसे प्रसाद रूप में सभी को बांट दें।



from ज्योतिष https://ift.tt/YFDjXf4
Previous
Next Post »