हरियाली तीज के अन्य नाम छोटी तीज व श्रावण तीज भी हैं। हरियाली तीज के पंद्रह दिन बाद कजरी तीज आती है, जिसे बड़ी तीज कहा जाता है।
हरियाली तीज शुभ मुहूर्त:-
अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:17 से 01:07 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:49 से 03:40 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 07:04 से 07:26 तक।
अमृत काल : शाम 05:44 से 07:32 तक।
हरियाली तीज शुभ योग:-
सिद्ध योग: रात्रि 09 बजकर 18 मिनट तक सिद्ध योग रहने के बाद साध्य योग प्रारंभ होगा।
रवि योग : पूरे दिन
सिंह राशि में बुधादित्य योग
हरियाली तीज आमतौर पर नाग पंचमी के दो दिन पूर्व यानि श्रावण माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को आती है। यह तीज भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। स दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं।
from ज्योतिष https://ift.tt/bfcKaSl
EmoticonEmoticon