Bhai Dooj : प्रतिवर्ष यम द्वितीया या भाई दूज का पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि जब अपराह्न यानी दिन का चौथा भाग होता है, वह समय आने पर भाई दूज मनाई जाती है। इसी दिन यम पूजन, भगवान चित्रगुप्त का पूजन भी किया जाता है। भाई दूज पर बहन अपने भाई को तिलक लगाकर, उपहार देकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इस बार भाई दूज पर्व बुधवार, 15 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। आइए यहां जानते हैं भाई दूज पर्व से संबंधित जानकारी एक साथ-
ALSO READ: कब है भाई दूज 2023 का त्योहार, भाई को तिलक लगाने का मुहूर्त जानें
ALSO READ: भाई दूज पर होने वाले रीति रिवाज और विधि
ALSO READ: भाई दूज पर भाई को क्यों खिलाते हैं पान और कैसा भोजन बनाना चाहिए?
ALSO READ: भाई दूज पर हिन्दी में निबंध
from ज्योतिष https://ift.tt/nV4m1YO
EmoticonEmoticon