Chhath Puja Samgri list: इस वर्ष 17 नवंबर 2023 से छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। इसमें कई तरह की सामग्री का उपयोग किया जाता है, जैसे श्रृंगार सामग्री, पुष्प, फल, तांबे का लोटा, चावल के लड्डू, काले चने, अक्षत, ठेकुआ, पुआ आदि चीजों खास तौर पर सम्मिलित की जाती है।
आइए जानते हैं यहां छठ पूजा का सामान क्या-क्या होता है इस संबंधित खास जानकारी-
छठ पूजन सामग्री की सूची :
• शुद्ध जल,
• दूध का लोटा
• थाली
• गिलास
• नारियल
• सिंदूर
• कपूर
• कुमकुम
• अक्षत के लिए चावल
• चन्दन
• ठेकुआ,
• मालपुआ
• खीर-पूड़ी
• खजूर
• सूजी का हलवा
• चावल के लड्डू
• बांस की 3 टोकरी (प्रसाद के लिए)
• बांस या पीतल के 3 सूप
• सेब
• सिंघाड़ा
• मूली
• साड़ी-कुर्ता पजामा
• गन्ना पत्तों के साथ
• हल्दी अदरक हरा पौधा
• सुथनी
• शकरकंदी
• डगरा
• हल्दी और अदरक का पौधा
• नाशपाती
• नींबू बड़ा
• केला, केले का पूरा गुच्छा
• शहद की डिब्बी
• पान
• सुपारी
• कैराव।
ALSO READ: छठ पूजा 2023 : 4 दिन का पर्व, किस दिन क्या करते हैं, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
ALSO READ: Chhath Puja Prasad: छठ पूजा पर बनाई जाती है ये विशेष चीज़
from ज्योतिष https://ift.tt/QDIRnjm
EmoticonEmoticon