होलिका दहन से दूर करें हर पीड़ा, जानें 11 सरल असरकारी उपाय

holi dahan 2024 remedies 
 

 HIGHLIGHTS

 

* होलिका दहन के सरल पौराणिक उपाय।

* होलिका दहन के समय क्या करें।

* होलिका दहन से दूर होगी हर पीड़ा, हर कष्ट।

 

Holi Upay 2024 : इस बार हो‍लाष्टक का पर्व 17 मार्च, दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है। तथा होलिका दहन का पर्व 24 मार्च, रविवार को किया जाएगा। यदि आप भी जीवन में कष्टों तथा परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो होलिका दहने के दिन किए जाने वाले यह चमत्कारिक उपाय, आपकी हर समस्या को दूर कर सकते हैं और होली का यह त्योहार हमारे जीवन में नए रंग भर सकता है। 

 

आइए यहां जानिए होलिका दहन के दिन करने योग्य सरल अचूक उपाय... 

 

1. आपको बता दें कि होलिका दहन में सभी घर वालों को यानी सभी सदस्यों को शामिल होना चाहिए और तीन परिक्रमा लेते हुए पीली सरसों, अलसी और गेहूं की बालियां अग्नि में डालनी चाहिए। इससे ग्रह अनुकूल होंगे, घर में शुभता आएगी।

 

2. होलिका दहन की भस्म का टीका करने से नजर दोष, ग्रह बाधा से मुक्ति मिलती है।

 

3. अगर आप किसी रोग से ग्रसित हैं, तो एक पान का पत्ता, एक गुलाब का ताजा फूल और कुछ बताशे लेकर रोगी के ऊपर से 31 बार उतार लें और उतारने के बाद इसे किसी चौराहे पर रखकर आ जाएं। आते वक्त पीछे मुड़कर न देखें।

 

4. जलती हुई होलिका की राख लेकर एक लोहे की कील से अपना केस नंबर और शत्रु का नाम एक कागज पर लिख दें और उसे होलिका की अग्नि में दहन कर दें। आपको कोर्ट-कचहरी में चल रहे आपके केस से निजात मिल जाएगी।

 

5. अपने इष्ट देवता, कुल देवी-देवता के साथ होली खेलने से घर में सुख-समृद्धि आती है। अत: धुलेंड़ी या होली के अवसर पर सबसे पहले देवी-देवता को रंग अर्पित करें।

 

6. विवाह में समस्या आ रही हो, तो इसे दूर करने के लिए होली वाले दिन एक पान के पत्ते पर एक सुपारी और एक हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें और दारिद्र्य दहन शिव स्तोत्र का पाठ करें। 

 

7. आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय श्री सूक्तम का पाठ करते हुए शकर की आहुति देना चाहिए। 

 

8. यदि अभीष्ट कार्य की सिद्धि चाहिए तो इसके लिए तीन गोमती चक्र लेकर अपनी प्रार्थना को बोलते हुए अग्नि में डालकर प्रणाम करें।  

 

9. यदि आप मानसिक तनाव से ग्रसित हैं, तो होली की रात चंद्रदेव को दूध का अर्घ्‍य देकर कोई सफेद मिठाई अर्पित करें। इस उपाय से मानसिक शांति प्राप्त होती है। 

 

10. होलिका दहन के बाद बची हुई राख को अपने घर लाकर एक लाल कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रखने से बरकत आती है तथा घर में होने वाले अनावश्यक खर्च रुकते हैं।

 

11. यदि आपको रोजगार की समस्या हो तो होली वाली रात्रि को एक नींबू लेकर किसी चौराहे पर जाएं और उसे काट कर चार टुकड़े कर दें। उसके बाद इन चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें और घर वापस जाएं, बस आते वक्त पीछे मुड़कर न देखें।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित  वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत  या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: होली कब है 2024 में?

ALSO READ: फाल्गुन माह के व्रत और त्योहारों की लिस्ट




from ज्योतिष https://ift.tt/6lrEFbB
Previous
Next Post »