shukra ka mesh rashi mein pravesh
Shukra aditya yoga 2024 : सूर्य देव 13 अप्रैल 2024 शनिवार को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं और अब 24 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 44 मिनट पर शुक्र ग्रह भी मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। दोनों ही मंगल की राशि में युति बनाएंगे जिसे शुक्रादित्य योग कहा जा रहा है।ALSO READ: सूर्य का मेष राशि में प्रवेश, 5 राशियों के लिए रहेगा शानदार माह, होगा भाग्योदय
1. मेष राशि : आपकी कुंडली के प्रथम भाव में आपकी ही राशि में इस युति का बनना बहुत ही लाभदायक माना जा रहा है। शुक्रादित्य राजयोग के चलते आपका व्यक्तित्व आकर्षक हो जाएगा। नौकरी कर रहे लोगों को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यापारी हैं तो कारोबार का विस्तार होगा। भाग्य का साथ मिलने के कारण भौतिक सुख सुविधाएं बढ़ जाएगी। आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। अचानक से धन लाभ के संकेत भी मिल रहे हैं।
2. सिंह राशि : आपकी कुंडली के नवम भाव में इस योग के निर्माण से बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। यह गोचर व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा परिणाम लेकर आया है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आपको यश और लोकप्रियता मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी। नौकरीपेशा हैं तो वेतनवृद्धि तय है।
ALSO READ: मंगल का शनि की राशि कुंभ में गोचर, 4 राशियों के लिए बेहद शुभ
3. तुला राशि : आपकी कुंडली के सप्तम भाव में शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होना दांपत्य जीवन के लिए बहुत शुभ है। पहले की अपेक्षा रिश्ते और मजबूत होंगे। साझेदारी का व्यापार है तो उसमें खूब उन्नति होगी। नौकरीपेश हैं तो पदोन्नति के साथ ही वेतन वृद्धि के योग हैं। आपके अटके सभी कार्य पूर्ण होंगे।
ALSO READ: बुध के उदय होने से इन राशियों के बढ़ जाएंगे खर्चे, संभलकर रहें
from ज्योतिष https://ift.tt/aR9tQIJ
EmoticonEmoticon