Rahu Ketu
Rahu and Ketu ka Makan lal kitab : यदि आप घर खरीदने जा रहे हैं या घर खरीद लिया है तो यह जानना जरूरी है कि कहीं आपने राहु या केतु के मकान का चयन तो नहीं कर लिया। यदि नहीं तो कोई बात नहीं लेकिन यह जरूर जान लें कि राहु और केतु के मकान की कैसे पहचान करें। यहां लाल किताब के अनुसार जानिए सामान्य जानकारी।ALSO READ: वास्तु के अनुसार घर के ईशान, आग्नेय, नैऋत्य और वायव्य कोण में क्या होना चाहिए
राहु के मकान की निशानी :
- नैऋत्य कोण राहु का कोण है।
- शौचालय में राहु का स्थान होता है।
- इसके अलावा राहु का मकान भीतर से भयानक अहसास वाला होता है।
- यदि राहु का अच्छा असर है, तो यह खानदानी और धनपति का मकान होगा और यदि राहु का असर खराब है, तो यह भूतों का मकान होगा।
- कई दिनों से खाली पड़ा डरावना-सा मकान भी राहु के असर वाला होगा।
- इस घर के आसपास कैक्टस, बबूल का पेड़ या कांटेदार झाड़ियां हैं, तो हो यह राहु का ही मकान होगा।
- ऐसे मकान में हत्या या आत्महत्या हो सकती है।
- यदि आपका घर ऐसा है, तो आपके रिश्तेदार आपके यहां कम ही आते होंगे।
केतु के मकान की निशानी:
- केतु का मकान अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी।
- केतु के मकान की निशानी है कि यह मकान कोने का होगा।
- 3 तरफ मकान, एक तरफ खुला या 3 तरफ खुला हुआ और एक तरफ कोई साथी मकान या खुद उस मकान में 3 तरफ खुला होगा।
-
ALSO READ: Vastu Tips : टी-प्वाइंट पर बने मकान से होंगे 5 नुकसान
- केतु के मकान में नर संतानें लड़के चाहे पोते हों, लेकिन कुल 3 ही होंगे।
- हो सकता है कि मकान के आसपास इमली का वृक्ष, तिल के पौधे या केले का वृक्ष हो।
- इस मकान में बच्चों से संबंधित, खिड़कियां, दरवाजे, बुरी हवा, अचानक धोखा होने का खतरा रहता है।
from ज्योतिष https://ift.tt/AXRp0xT
EmoticonEmoticon