1. मेष राशि : आपके लिए मंगल का गोचर अच्छा नहीं माना जा सकता। धन संबंधी हानि के योग बन सकते हैं। अनावश्यक खर्च बढ़ जाएंगे। धन की बचत करना मुश्किल होगा। आपको हर क्षेत्र में सतर्कता से काम लेना होगा क्योंकि चुनौतियां बढ़ने वाली है। हालांकि यदि आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी है तो मंगल होगा। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें। सेहत का भी ध्यान रखें।
2. सिंह राशि : आपके लिए भी मंगल का मीन में गोचर सही नहीं है। क्रोध बढ़ जाएगा। कार्यस्थल पर काफी चुनौतिपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। काम के दवाब के चलते आप तनाव में रहेंगे। इसका आपकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ेगा। आपको सतर्क रहकर काम करना होगा। खानपान पर भी ध्यान देना होगा।
ALSO READ: Gudi padwa 2024 date : हिंदू नववर्ष पर 4 राशियों को मिलेगा मंगल और शनि का खास तोहफा
3. कन्या राशि: मंगल का गोचर आपके दांपत्य जीवन के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है। संबंधों को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है। किसी ओर की वजन से अपने सुख चैन को नष्ट न करें। संयम और समझदारी के साथ परिस्थिति को समझकर ही निर्णय लें। अपने व्यवहार को अच्छा बनाकर रखें।
3. मकर राशि: मंगल के मीन में गोचर के चलते आपकी लव लाइफ में उथल पुथल मच सकती है। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को अच्छा बनाकर रखने की जरूरत है। संयम और समझदारी से काम लें। धन संबंधी हानि के योग भी बन रहे हैं। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
ALSO READ: बुध के उदय होने से इन राशियों के बढ़ जाएंगे खर्चे, संभलकर रहें
5. कुंभ राशि : जो लोग शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े हैं, उनके लिए मंगल का गोचर कठिन हालात पैदा कर सकता है. आपकी शिक्षा में कई प्रकार की बाधाएं आ सकती हैं. इसमें सेहत भी एक बड़ा कारण हो सकता है. इस दौरान आपकी तबीयत खराब हो सकती है, जिससे पढ़ाई में बाधा आ सकती है. शिक्षा और प्रतियोगिता में मनचाही सफलता प्राप्त करना कठिन होगा. आंख से संबंधित समस्याएं आ सकती हैं.
from ज्योतिष https://ift.tt/HIsb7rn
EmoticonEmoticon