Nirjala Ekadashi 2024
Nirjala Ekadashi 2024: माता तुलसी को रविवार और एकादशी के दिन किसी भी प्रकार से जल, दूध या अन्य कोई रस अर्पण नहीं करना चाहिए। क्योंकि माता तुसली इस दिन व्रत से रहती हैं। हालांकि आप यदि एकादशी के दिन उन्हें मात्र 5 चीज अर्पित करेंगे तो माता तुलसी का आशीर्वाद मिलेगा और आपके घर में कभी भी धन समृद्धि की कमी नहीं रहेगी।
1. घी का दीपकर करें अर्पित : मां तुलसी के पास घी का दीपक प्रज्वलित करें। माता तुलसी इससे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देगी और उनके आशीर्वाद से आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होगा।
2. गन्ने का रस : तुलसी के पौधे पर गन्ने का रस अर्पित करना भी शुभ माना जाता है।
3. सुहाग का सामान : मां तुलसी पर सुहाग का सामान भी अर्पित करते हैं। उन्हें लाल रंग चुनरी ओढ़ाएं और हल्दी, कंकू और गंध अर्पित करें। लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है।
4. पीला धागा : एक पीले धागे में 108 गठान लगाएं और उसे तुलसी के गमले में बांधकर माता से प्रार्थना करें। इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी।
5. लाल कलावा : निर्जला एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल कलावा जरूर बांधे इससे जहां भगवान विष्णु और माता तुलसी की कृपा बनी रहेगी, वहीं आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
from ज्योतिष https://ift.tt/gz2Q6ND
EmoticonEmoticon