Masik Durgashtami 2024 : मासिक दुर्गाष्टमी व्रत आज, जानें क्या करें और क्या न करें

Durga Worship

Durga Worship
 

Highlights 

 

शुक्ल पक्ष की अष्टमी आज।  

आज मासिक दुर्गाष्टमी व्रत। 

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार क्या करें, क्या न करें।  


ALSO READ: बृज मंडल में श्री राधा रानी के 5 खास मंदिरों को जानें
 

Durga ashtami 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार आज मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही हैं। प्रतिमाह कृष्‍ण पक्ष की अष्टमी को मासिक कालाष्टमी और शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मासिक दुर्गा अष्टमी कहते हैं। 

 

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हर माह आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाता है।  इस दिन मां दुर्गा का पूजन किया जाता है। जिस तरह मासिक शिवरात्रि होती है, उसी तरह मासिक दुर्गा अष्टमी भी मनाई जाती है। 


ALSO READ: Father day 2024 : पिता-पुत्र के लिए पुराणों के 10 खास श्लोक
 

आइए जानते हैं यहां मासिक दुर्गाष्टमी के दिन क्या करें और क्या न करें : 

 

मासिक दुर्गाष्टमी पर क्या करें : 

 

- प्रतिमाह आने वाली मासिक दुर्गाष्टमी व्रत के दिन सुबह स्नानादि कार्यों से निवृत्त होकर साफ तथा धुले हुए वस्त्र धारण करें। 

- पूजा शुरू करने से पहले घर में स्थित मंदिर को तोरण, मांगलिक पत्र एवं पुष्पों से सजाएं।

- एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें। 

- दुर्गा देवी को लाल चुनरी, सिंदूर, अक्षत, लाल पुष्प अर्पित करें। 

- इस दिन पूजा घर में गंगाजल छिड़कें। 

- फिर पवित्रता के साथ देवी दुर्गा का पूजन करें। 

- दीप, धूप, अगरबत्ती प्रज्वलित कर मां की आरती उतारें।

-  माता दुर्गा को मिठाई व फलों का प्रसाद चढ़ाएं। 

- फिर छोटी कन्याओं को भोजन करावा के भेंटस्वरूप कुछ सामग्री अथवा दक्षिणा जरूरी ही दें। 

-  प्रसाद वितरित करें।  

- दिन भर उपवास रखकर दुर्गा मंत्रों का जाप करें। 

- दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करें। 

 

मासिक दुर्गाष्टमी पर क्या न करें : 

 

- घर की साफ-सफाई करें

- घर में गंदगी न पड़ी रहने दें।

- क्रोध न करें। 

- झूठ ना बोलें। 

- किसी की निंदा न करें।

- बड़ों का अपमान न करें।  

- गुरु की निंदा न करें।

- संयम से रहते हुए ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

 

ALSO READ: दुनिया के वे 10 प्राचीन धर्म जो अब हो गए हैं लुप्त



from ज्योतिष https://ift.tt/pCqmvbA
Previous
Next Post »