बांग्लादेश पर इस ज्योतिष ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, जानें भारत से रिश्तों पर क्या कहा?

bangladesh crisis

bangladesh crisis

Bangladesh crisis: ट्विटर यानी एक्स पर देश और दुनिया पर भविष्यवाणी करने वाले कई एस्ट्रोलॉजर है। उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनकी भविष्यवाणी सच के कहीं आसपास बैठती है। उन्हीं में से एक एस्ट्रोलॉजर है प्रशांत किनि जिन्होंने 8 महीने पहले ही ही शेख हसीना और बांग्लादेश पर भविष्यवाणी कर दी थी। उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में 5 अगस्त सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली है।

 

प्रशांत किनि ने क्या की थी भविष्यवाणी?

एक्स पर ज्योतिष प्रशांत किनि ने 14 दिसंबर 2023 को शेख हसीना को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि शेख हसीना को साल 2024 के मई, जून, जुलाई और अगस्त के महीने में सतर्क रहना होगा क्योंकि उनकी हत्या की कोशिश की जा सकती है। इसी भविष्यवाणी को  प्रशांत किनि ने अपने उस पोस्ट को 5 अगस्त 2024 को फिर से शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि अगस्त 2024 शेख हसीना के लिए परेशानियों भरा होगा।

 

इसी के साथ ही प्रशांत किनि ने 13 जनवरी 2024 को अपनी एक पोस्ट में बांग्लादेश को लेकर कहा था कि बांग्लादेश में अगस्त 2025 से मार्च 2026 के मध्य सैन्य तख्तापलट हो सकता है। इस समय में शेख हसीना की हत्या के प्रयास भी किए जा सकते हैं। 

प्रशांत ने इस घटनाक्रम की भविष्यवाणी तो सही की थी लेकिन उनकी भविष्यवाणी के समय से 5 महीने पहले ही बांग्लादेश में यह घटनाक्रम घट गया है लेकिन यहां यह भी स्पष्ट करना होगा कि शेख हसीना की हत्या के प्रयास को लेकर अभी कोई पुष्ट खबरें नहीं है।

भारत से रिश्तों पर क्या की भविष्यवाणी : आने वाली सरकार भारत के साथ मित्रवत व्यवहार कर सकती है, लेकिन बांग्लादेश के लोग भारत से नफरत करते हैं। बांग्लादेश को एक राष्ट्र के रूप में बने रहने के लिए भारत की जरूरत होगी इस वजह से जो भी लोग सत्ता में होंगे, वे भारत के साथ मित्रवत रहेंगे। हालांकि भारत को बांग्लादेश के लोगों से सावधान रहना होगा।

 

उल्लेखनीय है प्रशांत किनि ने बांग्लादेश ही नहीं सुनीता विलियम्स, अमेरिका, ब्रिटेन, बिटक्वाइन, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, इजराइल, यूक्रेन रशिया, तृतीय विश्व युद्ध आदि कई पर भविष्यवाणी कर चुके हैं।




from ज्योतिष https://ift.tt/VBHvgLs
Previous
Next Post »