वास्तु के अनुसार कॉर्नर के फ्लैट का क्या होता है प्रभाव, जानें

Corner flat Vastu Tips : कोने के मकान को केतु का मकान माना जाता है। केतु ग्रह नकारात्मक ग्रह है। पश्‍चिम-उत्तर या उत्तर-पूर्व का कोना अच्छा माना जा सकता है, परंतु पूर्व-दक्षिण और दक्षिण-पश्‍चिम का कॉर्नर भयानक फल देने वाला होता है। यदि हम फ्लैट की बात करते हैं तो इसका वस्तु अलग माना जाता है। आओ जानते हैं कि कॉर्नर के फ्लैट का क्या प्रभाव होता है।

 

1. यदि उत्तर-पूर्व का कॉर्नर का फ्लैट है इसका किचन आग्नेय में बनाएं अन्यथा यह घर में रोग उत्पन्न करेगा। क्योंकि अक्सर इस तरह के कॉर्नर के फ्लैट में किचन उत्तर या ईशान दिशा में होता है जो कि हानिकारक है।

 

2. यदि पश्‍चिम-उत्तर का कॉर्नर का फ्लैट है तो इसका किचन भी आग्नेय कोण में बनाना चाहिए। अन्यथा यह फ्लैट भी रोग उत्पन्न करता है। यह फ्लैट शुरुआत में तो अच्छा प्रभाव देता है लेकिन बाद में यह रोग उत्पन्न करता है। 

 

3. कॉर्नर के फ्लैट का वास्तु यदि सही नहीं है तो यह बुरा प्रभाव देता है परंतु यदि वास्तु सही है तो 10 वर्षों तक यह अच्छा प्रभाव दे सकता है। 

 

4. यदि हम उत्तर-पूर्व कॉर्नर या पश्‍चिम-उत्तर कॉनर में से दोनों में से कौन सा उत्तम है तो उत्तर-पूर्व को सबसे अच्छा माना जा सकता है क्योंकि इसमें सूर्य का प्रकाश और हवा का प्रवाह अच्छा रहता है।

 



from ज्योतिष https://ift.tt/xMkzhbg
Previous
Next Post »