surya and guru
Samsaptaka Rajyoga 2024: जब गुरु और शुक्र एक-दूसरे से सातवें भाव में होते हैं, तो समसप्तक योग बनता है। गुरु फिलहाल वृषभ राशि में मौजूद हैं। 13 अक्टूबर को शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे जिसके चलते गुरु-शुक्र एक दूसरे से 7वें भाव की दूरी पर रहेंगे। इससे समसप्तक राजयोग का निर्माण होगा। ये राजयोग 3 राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है।
1. वृषभ राशि : आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं और गुरु एवं शुक्र के समप्तक योग के चलते आपको घर परिवार की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरीपेशा हैं तो लंबे समय से अटके कार्यपूर्ण होंगे। समस्याओं का समाधान होगा। कारोबारी हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपकी सुख सुविधाओं में विस्तार होगा।
2. धनु राशि : आपकी राशि के स्वामी गुरु हैं और और गुरु एवं शुक्र के समप्तक योग के चलते आपके अटके कार्य पूर्ण होगे और अचानक कहीं से धन-प्राप्ति के योग बनेंगे। अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। नौकरीपेशा हैं तो वेतनवृद्धि के योग बनेंगे और यदि व्यापारी हैं तो नई डील मिल सकती है जिसमें भारी मुनाफा देखने को मिलेगा है।
3. वृश्चिक राशि : आपकी राशि के स्वामी मंगल हैं। इस समसप्तक राजयोग के चलते आपकी इनकम बढ़ सकती है। आए के नए सोर्स बढ़ेंगे। पहले से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति के साथ ही वेतनवृद्धि के प्रबल योग बनेंगे। करियर में सफलता प्राप्त होगी।
from ज्योतिष https://ift.tt/WmsOeKq
EmoticonEmoticon