Surya kanya gochar: सूर्य के कन्या राशि में जाने से 4 राशि के जातकों को रहना होगा बचकर

ratha saptami 2024

Sun transit in Virgo 2024: 16 सितंबर 2024 सोमवार के दिन से ही सूर्यदेव सिंह राशि से निकलकर बुध ग्रह की कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं। सूर्य के इस राशि परिवर्तन को कन्या संक्रांति कहते हैं। सूर्य के कन्या राशि के प्रवेश करने से कुछ राशियों को लाभ होगा और कुछ को नुकसान उठाना पड़ेगा। इन 12 राशियों में से 4 राशियों को सतर्क रहना होगा अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।ALSO READ: Surya gochar in kanya: सूर्य के कन्या राशि में जाने से क्या होगा 12 राशियों का हाल, जानिए राशिफल

 

1. कन्या राशि : आपकी ही राशि के प्रथम भाव में सूर्य का गोचर आपके व्यक्तित्व को बदलेगा। सूर्य आपकी राशि के बारहवें भाव के होने होने के कारण आपकी कड़ी मेहनत का मनचाहा फल आपको नहीं मिलेगा। यानी कम ही लाभ मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा हैं तो स्थानांतरित किया जा सकता है। करियर को लेकर आप चिंचित रहेंगे। कारोबारी हैं तो कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आप थोड़ा असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। रिश्ते और सेहत को लेकर सतर्क रहें। 

 

2. तुला राशि : आपकी राशि के 12वें भाव में सूर्य का गोचर मिश्रित परिणाम लेकर आया है क्योंकि वह आपके 11 भाव का स्वामी भी है। आपको आगे बढ़ने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। कारोबारी हैं तो मध्यम लाभ की संभावना है। लेन देने में सावधानी रखें अन्यथा नुकसान उठा सकते हैं। जीवनसाथी के संबंध अहम का टकराव हो सकता है। सेहत का ध्यान रखना होगा। फालतू का खर्चा करने से बचकर रहें।

surya in kanya rashi

3. मकर राशि : आपकी राशि के अष्टम भाव के स्वामी सूर्य का नवम भाव में गोचर होगा। इसके चलते आप जो भी कर्म करेंगे तो उसका फल मिलने के लिए भाग्य की ओर से कोई साथ नहीं मिलेगा। इससे सफलता और लाभ में कमी देखने को मिलेगी। कार्य स्थल और घर परिवार में विवाद से बचकर रहें। व्यावसायिक मोर्चे पर अधिक मुनाफा कमाने की उम्मीद कम ही है। सेहत का भी ज्यादा ध्यान रखना होगा।ALSO READ: Surya kanya Gochar : सूर्य का कन्या राशि में गोचर से 4 राशियों के चमक जाएंगे भाग्य, होगा अचानक से धनलाभ

 

4. कुंभ राशि : आपकी राशि के सप्तम भाव के स्वामी सूर्य का अष्टम भाव में गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपको सतकर्त से काम लेना होगा। अपमान का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको औसत भाग्य, लाभ में कमी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा हैं तो आपको सहकर्मियों से परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है। कारोबारी हैं तो साझेदारों और प्रतिस्पर्धियों से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपका मुनाफा कम होने की संभावना है।



from ज्योतिष https://ift.tt/LjbYx43
Previous
Next Post »