December Horoscope 2024: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर माह? पढ़ें विस्तृत मासिक राशिफल

ALSO READ: वर्ष 2025 में वृश्चिक राशि पर से शनि की ढैय्या होने वाली है समाप्त, फिर भी क्यों रहना होगा सतर्क?
 

December Monthly Horoscope 2024 : दिसंबर क्या लाया है हम सभी के लिए। यहां जानिए वर्ष 2024 के अंतिम महीने का संपूर्ण राशिफल। यहां जानें 12 राशियों के लिए अपना मासिक राशिफल के बारे में-

 

Highlights 

  • दिसंबर में इन राशियों का चमकेगा किस्मत का तारा। 
  • 2024 के अंतिम माह में किसे मिलेगा भाग्य का साथ।
  • दिसंबर 2024 का मासिक राशिफल। 

मेष राशि : 

 

मेष राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना अच्छा कहा जा सकता है। साल 2024 के इस आखिरी महीने में आपके हाथ सफलता लगेगी। इस महीने आप विचार कम और काम की नीति पर अधिक ध्यान देंगे, जिससे यह समय लाभकारी साबित होगा। इस माह आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही लंबे समय से अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे तथा साल के अंत में मनमुताबिक लाभ प्राप्त होगा। दिसंबर का महीना परिवार, रोमांस, करियर, सेहत के लिहाज से ठीक रहेगा, लेकिन किसी नई योजना की पूर्ण जानकारी प्राप्त किए बिना पैसा लगाने से बचना होगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना लाभदायी साबित होगा तथा अच्छी धन की आवक बनी रहेगी। इस माह आय के अतिरिक्त मार्ग खुलते नजर आएंगे। नौकरीपेशा को इस माह पद में वृद्धि तथा सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद पूरी हो सकती है। कुल मिलाकर यह माह बढ़िया कहा जा सकता है। 


वृष राशि : 

 

वृष राशि वालों के लिए इस माह आपके कर्तव्यों में बढ़ावा देखने को मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस महीने आपका प्रमोशन हो सकता है। इस माह रोमांस लाइफ में मधुरता आने के संकेत हैं। परिवार, जीवनसाथी, रोमांस, करियर, नौकरी, स्वास्थ्य तथा छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। बाहरी क्षेत्र के लोग आपके काम की सराहना करेंगे। इस माह लंबी यात्रा का प्लान भी बन सकता है, जिससे मन आनंदित रहेगा। साथ ही व्यापार के लिहाज से भी साल 2024 का दिसंबर माह बढ़िया रहने वाला है। इस माह पुश्तैनी संपत्ति भी प्राप्त हो सकती है। परिवार में किसी नए नन्हे सदस्य की एंट्री होने से घर का वातावरण प्रफुल्लित होगा। इस महीने जो काम करने में मुश्किल लग रहे थे, वह सहज रूप में पूर्ण होंगे। दिसंबर का महीना वृषभ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा कहा जा सकता है। 


मिथुन राशि : 

 

मिथुन राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना मार्गदर्शन से भरपूर रहेगा तथा लाभकारी साबित होगा। इस माह जहां आप पेंडिंग कार्यों को निपटाने का प्रयास करेंगे, वहीं आपकी मेहनत भी रंग लाएगी जिससे आप नए व्यापार में तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे और धनलाभ अर्जित करेंगे। इस समय कारोबार में वृद्धि होगी, लेकिन नौकरीपेशा लोगों को मानसिक कष्ट से गुजरना होगा क्योंकि इस माह आपके कुछ काम समय पर नहीं होने से तनाव बढ़ेगा तथा अधिकारियों से कहासुनी होने की संभावना बन रही है। इन दिनों जोखिम व जमानत के कार्य टालना उचित रहेगा। इस महीने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा तथा परिवार में विवाद से बचना ठीक रहेगा। व्यापारी वर्ग इस माह धन निवेश करेंगे। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात से टेंशन दूर हो सकता है। कुल मिलाकर यह महीना ठीक कहा जा सकता है। फिर भी नौकरीपेशा और छात्र वर्ग सचेत रहे तथा परिवार के साथ सामंजस्य बनाकर चले तो जीवन में खुशियां बनी रह सकती है।


कर्क राशि : 

 

कर्क राशि वालों के लिए दिसंबर 2024 चुनौतियां तथा खुशियां लेकर आएगा। साल के अंतिम माह में व्यावसायिक यात्रा, रोजगार, करियर के क्षेत्र में अच्छा रहेगा। इस महीने भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे प्रॉपर्टी खरीदने में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। इस माह पुराने शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं। अत: वाद-विवाद से क्लेश संभव है, फिर भी सावधानी रखें। इस महीने जोखिम व जमानत तथा कोर्ट-कचहरी के कार्य टालें। नौकरीपेशा के लिए समय ठीक बना रहेगा। इस महीने अचानक बड़े खर्च सामने आने के भी योग बन रहे हैं तथा माता-पिता या संतान की सेहत पर धन खर्च होने की संभावना है। आपको सलाह दी जाती है कि इस समय अपने खान-पान पर भी आप उचित ध्यान दें। घर के झगड़े घर तक ही सीमित रखें तथा इसे घर से बाहर न कहें, वर्ना पारिवारिक मामले बिगड़ सकते है। धन का नुकसान भी होने की संभावना है। 


ALSO READ: वर्ष 2025 में कर्क राशि पर से शनि की ढैय्या होने वाली है समाप्त, जानिए अब क्या करना होगा?
 

सिंह राशि : 

 

सिंह राशि वालों के लिए वर्ष 2024 का अंतिम माह दिसंबर बढ़िया रहने वाला है। इस माह शत्रु भी मित्र का काम करेंगे, इससे कानूनी मामलों में सफलता प्राप्त होगी। कृषि कार्यों से लाभ मिलेगा तथा नौकरीपेशा को लंबे समय से रुका प्रमोशन मिल सकता है। व्यापार तथा कारोबार में आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे, जिससे धनलाभ होगा तथा निवेश भी करेंगे। यह माह संतान सुख वाला रहेगा तथा मकान व जमीन संबंधी कार्य सहजता से बनेंगे। इस महीने जीवनसाथी तथा माता के स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा, अत: उनकी सेहत‍ का ध्यान रखना पड़ेगा। कुछ लोगों को दिसंबर 2024 में बाहरी तथा तीर्थस्थान की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यह समय फालतू धन खर्च से बचने का रहेगा, वर्ना कर्ज लेना पड़ सकता है। घर-परिवार, करियर, छात्र, रोमांस, व्यापार तथा नौकरी के लिहाज से यह महीना ठीक रहने की संभावना है। 


कन्या राशि : 

 

कन्या राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना भौतिक सुख-सुविधा वाला रहेगा। इस माह नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ेगा तथा धनलाभ होगा। इस समय शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में निवेश करना लाभकारी साबित होगा। कारोबार कर रहे लोगों को व्यावसायिक यात्रा लाभदायक तथा अच्छी सफलता दिलाने वाली रहेगी। छात्रों को परीक्षा तथा करियर के क्षेत्र में उत्तम मार्ग मिलने से बढ़िया रास्ते खुलेंगे। इस महीने के अंतिम दिनों में रिश्तेदारों तथा परिजनों से खुशियोंभरी मेल मुलाकात होगी। इस समय स्वयं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें तथा बदलते मौसम के कारण परिवारजनों के सेहत का भी ध्यान रखना पड़ सकता है। कुल मिलाकर दिसंबर 2024 का माह प्रेम संबंधों तथा परिवार के लिहाज से अच्छा रहेगा तथा मामा पक्ष में किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका भी मिलेगा। 


तुला राशि : 

 

तुला राशि वालों के लिए दिसंबर 2024 मित्रों के सहयोग तथा नौकरी-व्यवसाय में उन्नति वाला रहेगा। इस महीने मेहनत के अनुसार अच्छी सफलता हाथ लगेगी तथा यदि कोर्ट-कचहरी का कोई मसला उलझा हुआ था, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी। यह समय अनुकूल होने के कारण रोजगार तथा नौकरी के प्रयास सफल रहेंगे। किसी सरकारी योजना का लाभ भी मिलेगा, कारोबार में पार्टनरों का सहयोग व्यापार में चार चांद लगा देगा। इस माह जोखिम व जमानत के कार्य से बचकर रहे तथा माता के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। करियर, छात्र वर्ग तथा संतान की दृष्टि से भी समय अच्छा बना रहेगा। इस माह वाहन या भवन खरीदी के योग भी बन रहे हैं। इस समय वाहन चलाते समय चोट या दुर्घटना से बचना होगा। शेयर मार्केट में धन निवेश का मन भी बनेगा। कुल मिलाकर यह माह अच्छा रहने वाला है। 


वृश्चिक राशि : 

 

वृश्चिक राशि वालों के लिए दिसंबर 2024 का महीना मनचाही सफलता लेकर आएगा। इन दिनों कामकाज में एकाग्रता बनी रहने से व्यापार तथा नौकरी में समय अच्छा बना रहेगा। रुकी पदोन्नति प्राप्त होगी तथा कारोबारियों को धन निवेश का मौका मिलेगा। इस माह माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी तथा वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी, किंतु संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। करियर के लिहाज से समय ठीक रहेगा तथा छात्रों का पढ़ाई में मन लगने से आत्मविश्वास मजबूत होगा। इस महीने शत्रु तथा अनजान व्यक्ति से धोखा मिलने की संभावना है। सेहत के लिए भी समय अच्छा ही रहेगा। कुल मिलाकर इस माह जीवन में सुख-समद्धि का वास बना रहेगा तथा धार्मिक कार्य बनेंगे। 


ALSO READ: महाकुंभ मेला 2025: क्यों 12 साल बाद लगता है महाकुंभ, कैसे तय होती है कुंभ की तिथि?
 

धनु राशि : 

 

धनु राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना व्यापार में धीरे-धीरे सफलता दिलाने वाला रहेगा। नौकरीपेशा को अधिकारों की सीमा नहीं लांघना चाहिए, वर्ना कार्यस्थल पर परेशानी खड़ी हो सकती है। व्यापार में उतार-चढ़ाव बने रहने से आपके लिए यह महीना थोड़ा आर्थिक कष्ट वाला रहेगा। भाई तथा परिवार में माता को स्वास्थ्य की तकलीफ रहेगी। कार्यक्षेत्र में चुगलखोरों के कारण परेशानी होगी, जिससे आपका मनोबल कमजोर पड़ेगा। अत: योग या व्यायाम का सहारा लेने से चीजें संभल जाएंगी। पारिवारिक यात्रा मनोनुकूल बनी रहेगी तथा परिवार में प्रेम बढ़ेगा। करियर बनाने की सोच रहे विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। इस माह खर्च अधिक होगा। इस महीने घर लेने की इच्छा पूर्ण होगी तथा संतान की तरफ से जीवन में खुशियां आएंगी। 


मकर राशि : 

 

मकर राशि वालों के लिए साल 2024 का आखिरी माह अच्छा रहेगा। दिसंबर के महीने आपको सफलता भी हाथ लगेगी तथा कारोबारी वर्ग जिस काम का पूरे साल इंतजार कर रहे थे, उन्हें व्यापार में सही कदम बढ़ाने से जीत प्राप्त होगी। अविवाहितों को इस महीने में खुशखबरी मिल सकती है। दिसंबर के माह में जॉब वालों को थोड़ी उलझन-परेशानी बनी रहेगी तथा नौकरी में रुकावट आएगी। सैलरी में बढ़ोतरी न होने से धन का अभाव हो सकता है। इस महीने रोमांस लाइफ अच्छी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग तथा करियर बनाने के इच्छुक युवा वर्ग को अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी। माता-पिता, संतान तथा जीवनसाथी के स्वास्थ्य की ओर से कोई परेशानी नहीं होगी। इस माह परिवारसहित तीर्थयात्रा के योग भी बन रहे हैं। कुल मिलाकर यह माह आपके लिए ठीक ही रहने की संभावना है। 


कुंभ राशि : 

 

कुंभ राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना शुभ समाचार वाला रह सकता है। इस समय कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी तथा आत्मविश्वास बढ़ने से तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा से आश्चर्यजनक धनलाभ होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहने से आप खुशकिस्मत और खुशमिजाज बने रहेंगे। इस महीने परिवार के बुजुर्गों का ध्यान रखें, उनको अचानक कुछ स्वास्थ्य समस्या होने की संभावना बन रही है। इस समय फालतू खर्च पर नियंत्रण रखने से धन की बचत करेंगे तथा यह निवेश आगामी समय में अच्छा लाभ देगा। इस माह कुसंगति तथा गलत मित्रों की संगत से बचें। रोमांस, करियर, एक्जाम, स्वास्थ्य,  घर-परिवार के लिए वक्त ठीक रहेगा। आपको सलाह दी जाती हैं कि इस माह आर्थिक मामलों में किसी का भरोसा न करें।


मीन राशि : 

 

मीन राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। इस समय कारोबार ठीक चलेगा तथा जीवन में सुख-समद्धि का वास होगा। नौकरीपेशा इस महीने कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, वर्ना नौकरी में आने वाले लाभ के अवसर हाथ से निकल जाएंगे। इस समय पारिवारिक रिश्तों में दूरी बढ़ेगी, जिससे परेशान होंगे। पारिवारिक विवादों से बचना भी अच्छा रहेगा। करियर, व्यापार तथा नौकरी के हिसाब से कुछ अच्छा, तो कुछ खराब समय कहा जा सकता है। इस माह संतान की उन्नति होगी तथा रोमांस में सफलता मिलेगी। नवीन घर निर्माण का सपना देख रहे हैं तो यह माह अच्छा साबित होगा। इस माह धन के लिए सितारे ठीक ही रहेंगे, किंतु खर्च पर नियंत्रण रखें। परिवार में माता-पिता तथा घर के बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना होगा। प्रेम संबंधों में सावधानी बरतना उचित रहेगा।


ALSO READ: Hindu Nav Varsh 2025: हिंदू नववर्ष 2025 में कौनसा ग्रह होगा राजा और कौनसा मंत्री?



from ज्योतिष https://ift.tt/VWqouUF
Previous
Next Post »