1. मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए बुध का गोचर नवम भाव अर्थात भाग्य भाव में हुआ है। धनु राशि पर सूर्य ग्रह विराजमान है तथा बुध के साथ में युति करके बुध आदित्य योग बना रहे हैं। बुध आदित्य योग के प्रभाव से मेष राशि वाले तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं तथा पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो सकता है। इन राशि वालों का अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी, बुध व सूर्य की दृष्टि तीसरे भाव पर रहेगी जिस वजह से व्यक्ति का पराक्रम बढ़ेगा।
2. वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अष्टम भाव में रहेगा तथा सूर्य के साथ में बुध आदित्य योग बनेगा अष्टम भाव में बुध आदित्य योग का बना सुखद नहीं माना जाता। इस वजह से स्वास्थ्य खराब हो सकता है, इस राशि वालों के लिए कार्य क्षेत्र में रुकावट आ सकती है तथा प्रमोशन में भी परेशानी आ सकती है।
3. मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए बुध का गोचर सप्तम भाव में रहेगा। बुध का सप्तम भाव में गोचर वैवाहिक जीवन को मधुर बनाएगा तथा जीवनसाथी के साथ तालमेल भी अच्छा होगा। मिथुन राशि वालों को प्रॉपर्टी खरीदने का अवसर प्राप्त हो सकता है तथा व्यापारिक रिश्तों में भी सुधार होगा।
4. कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए बुध का गोचर छठे भाव में रहेगा, बुध का छठे भाव में जाना कानूनी मामलों में समस्या दे सकता है तथा जातक के कर्ज ज्यादा होने की स्थिति बनेगी, व्यक्ति कर्ज से परेशान हो सकता है परंतु सूर्य बुध के छठे भाव में होने के कारण शत्रु पक्ष निर्बल रहेगा।ALSO READ: वर्ष 2025 में रहेगा शनि के शश योग का प्रभाव, 3 राशियों को होगा फायदा
5. सिंह राशि : सिंह राशि वालों के लिए बुध का गोचर पंचम भाव में होगा, बुध तथा सूर्य की युति पंचम भाव में सिंह राशि वालों के लिए उत्तम मानी जाती है, व्यक्ति को अचानक धन लाभ होगा तथा संतान की शिक्षा में खर्चा ज्यादा हो सकता है। सिंह राशि वालों की कोई कार्य सिद्धि भी हो सकती है।
shahpharma007@gmail.com
from ज्योतिष https://ift.tt/1WFhT0a
EmoticonEmoticon