
1. मेष राशि: आपके लिए यह समय नौकरी या करियर में परेशानी खड़ी कर सकता है। अपने कार्य को पूर्ण करने के लिए आपको अधिक एफर्ट लगाने होंगे। किसी को भी रुपया उधार न दें और लेन देन करते वक्त सावधानी रखें। उधार दिया गया पैसा फंस सकता है।ALSO READ: इस बार होलाष्टक कब से कब तक रहेगा, क्या करें और क्या नहीं?
2. वृषभ राशि: आपके लिए यह समय फालतू के खर्चों वाला सिद्ध हो सकता है। अचानक से बड़े खर्चे सामने आ सकते हैं इसके कारणा आपका बजट गड़बड़ा सकता है। धन की कमी के कारण मानसिक तनाव भी हो सकता है। बेहतर है कि आप इस पर लगाम लगाकर किसी से वाद-विवाद में न पड़ें। यदि किसी से समझौता करना पड़े तो कर लें।
3. कन्या राशि: होलाष्टक के दौरान आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। परिवारिक वाद-विवाद या झगड़े की स्थिति से बचकर रहना होगा। अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोग सावधानी से कार्य करें अन्यथा दूसरों को मौका मिलेगा आपकी आलोचना करने और मुद्दा बनाकर आपकी छवि खराब करने का।ALSO READ: होलाष्टक का क्या है महत्व, क्यों नहीं करते हैं कोई मांगलिक कार्य?
4. मकर राशि: होलाष्टक के दौरान उनक लोगों को लापरवाही से बचना होगा जो व्यापारी हैं। उधार देने से नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर कार्य का बोझ बढ़ने वाला है। कार्यस्थल पर लोग आपके काम में अड़ंगा लगाएंगे, जिससे आपको नुकसान हो सकता है.
5. कुंभ राशि: होलाष्टक का समय आपके लिए शुभ नहीं है। घर परिवार में वाद विवाद के चलते आप परेशान रहेंगे। इससे घर का माहौल खराब होगा। बेहतर है कि आप अपनी वाणी पर संयम रखें और स्वयं वाहन चलाते हैं तो सावधानी बरतें। ज्यादा परेशान न हो और लेन देने में भी सावधानी रखें। ALSO READ: होली का डांडा कब गाड़ा जाएगा और होलाष्टक कब से हो रहा है प्रारंभ?
from ज्योतिष https://ift.tt/pXzGBHy
EmoticonEmoticon