1. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में जागकर स्नानादि से निवृत्त होने के पश्चात तांबे के पात्र या लोटे में जल, रोली, लाल चंदन, गुड़, लाल पुष्प तथा शहद डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए।
2. आटे का 5 मुखी दीपक सरसों के तेल से भरें। कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें। होली की अग्नि से जलाकर घर से आरती की तरह उतार कर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें। अगर आप पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज है या कोई घोर संकट ह तो होली की रात में इस विशेष उपाय को आजमा कर मुक्ति पा सकते हैं।
3. इस दिन हो सके तो दूध, चावल और सफेद वास्तुओं का दान करें। ॐ सों सोमाय नमः..मंत्र का 108 बार जप कर चंद्रदेव की पूजा करें।
4. अपने सिर से 21 बार नारियल को उतारकर उसे होलिका की आग में डाल दें या कहीं पर भी जला दें।
5. हनुमान चालीसा का 21 बार पाठ करें और इसके बाद हनुमानजी की पूजा करके गुड़ और चने का प्रसाद बांटे।
from ज्योतिष https://ift.tt/VBhnyIz
EmoticonEmoticon