1. मिथुन राशि: आपके दशम भाव में शुक्र का मार्गी गोचर आपके कार्यक्षेत्र में परेशानियां खड़ी कर सकता है। आपको नौकरी और करियर को लेकर सतर्कता से रहना होगा। घर-परिवार में संबंध औसत रहेंगे। कारोबारी हैं तो कड़ी मेहनत करना होगी। लेन देन के समय सावधानी रखना होगी।
2. सिंह राशि: आपकी कुंडली के आठवें भाव में शुक्र का गोचर कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों को जन्म देगा। सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है। शुक्र मीन राशि में मार्गी के दौरान व्यापार को लेकर की गई यात्राओं के सफल होने की संभावनाओं पर शंका है। हालांकि यह भी हैकि अचानक से कहीं से धनलाभ भी हो सकता है।ALSO READ: शुक्र की मीन राशि में वक्री चाल, 4 राशियों का होगा बुरा हाल
3. कन्या राशि: आपकी कुंडली के सप्तम भाव में शुक्र का मार्गी गोचर अच्छा नहीं माना जा सकता है। किसी भी प्रकार के रोग की संभावना है। यात्राओं में परेशानी खड़ी हो सकती है। यदि आप विवाहित हैं, तो जीवनसाथी के संबंध संबंध को बनाए रखने का प्रयास करें अन्यथा विवाद होगा। इसलिए अपना व्यवहार में संयम रखें। रोजमर्रा के कामों में भी छोटी-मोटी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। नौकरी और कारोबार में सतर्कता से काम करें ।
4. तुला राशि: आपकी कुंडली के छठे भाव में शुक्र का मार्गी गोचर विवादों को जन्म दे सकता है। शुक्र की इस अवस्था को शत्रुओं में वृद्धि करवाने वाला माना गया है। इसलिए वाद विवाद से बचकर रहें। सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते वक्त भी सावधानी रखें। इस अवधि में महिलाओं से किसी भी प्रकार का विवाद न करें। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें।
from ज्योतिष https://ift.tt/yI1kPdo
EmoticonEmoticon